पटना: नए साल के आगमन पर हर कोई अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों को बधाई दे रहा है। इसी बीच राजनीति से जुड़ी शुभकामनाएं भी आ रही हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश और देशवासियों को नव वर्ष की बधाई दी, वहीं आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने भी अपने खास अंदाज में बधाई दी।

नीतीश कुमार की बधाई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए साल के मौके पर देश और राज्यवासियों को शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर लिखा, “नव वर्ष के अवसर पर प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि यह नववर्ष आपके लिए सुख, शांति, समृद्धि, सद्भाव और अनंत सफलताओं का वर्ष हो। सबके सामूहिक प्रयास से हम एक सुखी, समृद्ध और गौरवशाली बिहार के निर्माण का संकल्प पूरा करेंगे।”

लालू प्रसाद की बधाई

वहीं आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भी अपने अंदाज में प्रदेशवासियों को नव वर्ष की बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं। नए साल में गरीबी, बेबसी, बेरोजगारी, बेकारी का नाश हो। सामाजिक-आर्थिक असमानता और ऊंच-नीच के भेद मिट जाएं। प्रेम, सौहार्द बढ़े, सांप्रदायिक सद्भाव की स्थापना हो। इन मंगलकामनाओं के साथ, आप सभी के स्वस्थ, सफल और खुशहाल जीवन की कामना करता हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here