पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने और फिर से परीक्षा लेने की मांग को लेकर पिछले 9 दिनों से अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर आंदोलन कर रहे हैं। इस आंदोलन में तेजस्वी यादव, पप्पू यादव, प्रशांत किशोर, रहमान सर और खान सर जैसे प्रमुख नेता भी शामिल हुए थे और छात्रों के हित में परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा लेने की मांग कर रहे थे। बावजूद इसके, बीपीएससी ने एक अहम घोषणा की है।
राजेश कुमार सिंह ने स्पष्ट किया
बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने स्पष्ट किया है कि किसी भी हालत में 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द नहीं किया जाएगा। उनका कहना था कि यह मांग केवल कुछ छात्रों द्वारा की जा रही है, जबकि आयोग के पास ऐसे कई मेल भी आए हैं जो परीक्षा को रद्द न करने की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी छात्रों के पास परीक्षा से संबंधित आरोपों के कोई ठोस प्रमाण नहीं हैं और वे केवल काल्पनिक आरोप लगा रहे हैं। आयोग ने बताया कि अब वे अप्रैल में होने वाली मुख्य परीक्षा की तैयारियों में जुट गए हैं।