पटना: विपक्षी दल निश्चित रूप से NEET और यूजीसी-नेट परीक्षाओं में नकल के मुद्दे को छोड़ना नहीं चाहते हैं। विपक्ष को बैठे-बिठाए एक और मुद्दा हाथ लग गया है। नवादा में सीबीआई टीम पर हमले को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. RJD नेता तेजस्वी यादव ने नवादा में सीबीआई टीम पर हुए हमले की निंदा की और प्रधानमंत्री मोदी पर सवाल उठाया.
दरअसल, UGC -नेट परीक्षा में धांधली की जांच के लिए नवादा पहुंची CBI की टीम पर हुए हमले को मुद्दा बनाते हुए तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा है। तेजस्वी पिछले कई दिनों से सरकार पर हमले बोल रहे हैं। तेजस्वी ने एक्स पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी, आपके पावन सानिध्य में बिहार में व्याप्त जंगलराज का नज़ारा देखिए। नवादा में #UGC-#NET पेपर धांधली की जाँच करने पहुँची #CBI की टीम पर हमला! पेपर लीक आपकी सरकार में, CBI पर हमला आपकी सरकार में। और जंगलराज किसी ओर का?’
जानकारी के लिए बता दें, बिहार के नवादा जिले में यूजीसी-नेट परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच करने पहुंची सीबीआई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. दिल्ली से सीबीआई की एक टीम मोबाइल लोकेशन के आधार पर संदिग्ध को गिरफ्तार करने के लिए कसियाडीह गांव पहुंची थी. तभी ग्रामीणों को लगा कि सीबीआई की टीम नकली है और उन्होंने उन पर हमला कर दिया. ग्रामीणों ने सीबीआई टीम के साथ मारपीट की और उनकी गाड़ियों को भी तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
संदिग्ध की मोबाइल लोकेशन पर कसियाडीह गांव पहुंची CBI
दिल्ली से सीबीआई की एक टीम 18 जून के यूजीसी-नेट परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच कर रही है। जांच के दौरान आरोपी का लोकेशन नवादा जिले के राजौरी थाना अंतर्गत कसियाडीह गांव में मिला। इसके बाद सीबीआई की टीम वहां पहुंची. टीम में चार पुलिस अधिकारी और एक महिला पुलिस अधिकारी शामिल थीं. बताया जा रहा है कि उन्होंने टीम को गांव में आते देखा और उन पर फर्जी सीबीआई का आरोप लगाया. उसके बाद ग्रामीणों ने सीबीआई टीम पर हमला किया. सीबीआई की टीम ने स्थानीय पुलिस को ग्रामीणों के हमले की सूचना दी. सूचना मिलते ही रजौली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराया.
ALSO READ