पटना: बिहार के नवादा जिले में यूजीसी-नेट परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच करने पहुंची सीबीआई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. दिल्ली से सीबीआई की एक टीम मोबाइल लोकेशन के आधार पर संदिग्ध को गिरफ्तार करने के लिए कसियाडीह गांव पहुंची थी. तभी ग्रामीणों को लगा कि सीबीआई की टीम नकली है और उन्होंने उन पर हमला कर दिया. ग्रामीणों ने सीबीआई टीम के साथ मारपीट की और उनकी गाड़ियों को भी तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

संदिग्ध की मोबाइल लोकेशन पर कसियाडीह गांव पहुंची CBI

दिल्ली से सीबीआई की एक टीम 18 जून के यूजीसी-नेट परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच कर रही है। जांच के दौरान आरोपी का लोकेशन नवादा जिले के राजौरी थाना अंतर्गत कसियाडीह गांव में मिला। इसके बाद सीबीआई की टीम वहां पहुंची. टीम में चार पुलिस अधिकारी और एक महिला पुलिस अधिकारी शामिल थीं. बताया जा रहा है कि उन्होंने टीम को गांव में आते देखा और उन पर फर्जी सीबीआई का आरोप लगाया. उसके बाद ग्रामीणों ने सीबीआई टीम पर हमला किया. सीबीआई की टीम ने स्थानीय पुलिस को ग्रामीणों के हमले की सूचना दी. सूचना मिलते ही रजौली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराया.

150-200 अज्ञात लोगों पर FIR, 4 गिफ्तार

रजौली थाना प्रभारी राजेश कुमार के मुताबिक, सीबीआई टीम पर हमला करने के आरोप में कसियाडीह गांव के आठ नामजद और 150-200 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार किये गये लोगों में फूलचंद प्रसाद की पत्नी राधा कुमारी उर्फ ​​मधु, श्रवण कुमार का पुत्र प्रिंस कुमार, ललन कुमार का पुत्र चुनचुन कुमार और राजेंद्र प्रसाद का पुत्र अमरजीत कुमार शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल ने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद सीबीआई टीम से मारपीट की वीडियोग्राफी कराई है, जिसके आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि CBI टीम ने घटनास्थल से दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं। CBI अधिकारियों का कहना है कि इन नंबरों की जांच के बाद पेपर लीक में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी।

18 जून को हुई थी UGC-NET परीक्षा

गौरतलब है कि देशभर में यूजीसी-नेट परीक्षा 18 जून को आयोजित की गई थी। लेकिन परीक्षा शुरू होने के कुछ ही घंटों बाद पेपर लीक होने की खबर सामने आ गई. इसके बाद परीक्षा रद्द कर दी गई. इस बार 83 यूजीसी-नेट विषयों पर एक ही दिन में दो पालियों में आयोजित की गई थी।

ALSO READ

BIHAR BRIDGE COLLAPSE: नीतीश और PM मोदी पर तेजस्वी यादव का कटाक्ष, बोले -‘पुल गिरे, भ्रष्टाचार के गुल खिले.. यह ACT OF GOD है’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here