Liquor Recovered In Samastipur
Liquor Recovered In Samastipur

पटना: समस्तीपुर के दलसिंहसराय अनुमंडल इलाके के विद्यापतिनगर थाने के हरपुर बोचहा गांव में शराब की जानकारी मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की. शनिवार रात (22 जून) छापेमारी के दौरान दो गाड़ियों में शराब के साथ दो हथियार और 99,500 रुपये नकद मिले. स्कॉर्पियो के सामने एक बोर्ड लगा था जहां शराब रखी हुई थी और उस पर लिखा था ‘जदयू प्रधान सचिव किसान प्रकोष्ठ’. वहीं एक ऑल्टो कार से भी शराब मिली है. उस कार पर पुलिस का लोगो लगा हुआ पाया गया है.

टोल फ्री नंबर पर मिली थी पुलिस को सूचना

स्कॉर्पियो का इस्तेमाल जेडीयू नेता संजीव कुमार सिंह करते थे, जो उगन त्रिवेणी चमथा कॉलेज में पढ़ाते हैं. वह जेडीयू किसान प्रकोष्ठ के प्रधान सचिव हैं. पुलिस ने बताया कि टोल फ्री नंबर से सूचना मिली कि हरपुर बोचहा गांव के वार्ड 7 निवासी संजीव सिंह और अमित सिंह के घर में शराब है. इसकी सूचना मिलने पर जब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार वहां छापेमारी करने पहुंचे तो दोनों भाइयों ने विरोध किया. इसकी सूचना मिलते ही विद्यापतिनगर थाने के अपर थानेदार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की तो स्कॉर्पियो से 8 लीटर और ऑल्टो से 8 लीटर शराब बरामद हुई. तलाशी के दौरान संजीव कुमार सिंह की एक राइफल, एक पिस्तौल और एक तलवार बरामद की गयी. इसके अलावा 99,500 रियाल की रकम भी बरामद हुए. पिछले दिनों शराब दुकान मामले में अमित कुमार सिंह के खिलाफ विद्यापतिनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

2 गाड़ियों से 8-8 लीटर विदेशी शराब बरामद

इस संदर्भ में डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हरपुर बोचहा गांव के वार्ड 7 के संजीव कुमार सिंह एवं अमित कुमार सिंह के घर पर छापेमारी की गयी. पुलिस ने दो कारों से दो हथियार और आठ लीटर विदेशी शराब जब्त की। दोनों गाड़ियों के अलावा हथियारों की भी जांच की जा रही है. गाड़ी में में किसी पार्टी विशेष का साइन बोर्ड और पदनाम लिखा हुआ पाया गया है. पुलिस का लोगो भी मिला. इसकी भी जांच की जा रही है. उनका कहना है कि इस तरह के साइन और होर्डिंग्स का इस्तेमाल शराब विक्रेता करते हैं. ये दोनों फरार हो गए हैं.गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है. संजीव कुमार सिंह, अमित सिंह के अलावा अन्य दो लोगों पर बिहार शराब अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ALSO RAED

बिहार के नवादा में UGC NET पेपर लीक की जांच करने पहुंची CBI की टीम पर हमला, अधिकारियों को पीटा; गाड़ियों में की तोड़फोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here