नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा जारी प्रत्याशियों की सूची में महरौली से मौजूदा विधायक नरेश यादव को टिकट दिया गया था। लेकिन अब उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। शुक्रवार को नरेश यादव ने चुनावी प्रक्रिया से हटने का फैसला लिया। इसकी पुष्टि स्वयं नरेश यादव ने की है।
कुरान शरीफ बेअदबी मामला
कुछ समय पहले नरेश यादव को कुरान शरीफ की बेअदबी के मामले में दोषी ठहराया गया था। उन्होंने इस कारण मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से टिकट वापस लेने का अनुरोध किया। 8 साल पुराने इस मामले में पंजाब के मालेरकोटला की अदालत ने नरेश यादव को 2 साल की कैद और 11,000 रुपये जुर्माने की सजा दी थी। यह घटना 25 जून 2016 की है, जब मालेरकोटला में कुरान शरीफ के फटे हुए पन्ने पाए गए थे। इस मामले में नरेश यादव को भी आरोपी बनाया गया था।
महेंद्र चौधरी को मिला मौका
15 दिसंबर को AAP ने 38 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी की थी, जिसमें महरौली से फिर से नरेश यादव का नाम था। लेकिन भाजपा ने इस पर सवाल उठाए और कहा कि गंभीर मामलों में सजा पाने वाले विधायक को टिकट देना गलत है। अब पार्टी ने नरेश यादव की जगह महेंद्र चौधरी को महरौली का प्रत्याशी घोषित कर दिया है।




































