पटना: मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में शाम पांच बजे से शुरू हुई नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक अब समाप्त हो गई है। बैठक में विभिन्न विभागों के मंत्री उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कुल 44 प्रस्तावों पर चर्चा हुई और कैबिनेट ने इन पर अपनी मंजूरी दे दी।

महत्वपूर्ण निर्णय

बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली को स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा, नीतीश कैबिनेट ने प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के 459 नए पदों के सृजन की मंजूरी दी है।

आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए वित्तीय स्वीकृति

बिहार में 2500 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपये की लागत का प्रावधान किया गया है। इसमें से 255 करोड़ रुपये नाबार्ड से और 45 करोड़ रुपये राज्य योजना मद से खर्च किए जाएंगे।

पटना सर्किट हाउस में निर्माण कार्य

पटना सर्किट हाउस में अतिरिक्त कमरों के निर्माण के लिए 34 करोड़ 26 लाख रुपये की तकनीकी प्राक्कलन पर प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई

जमुई के न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय राजकमल को गंभीर कदाचार के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अलावा, धमदाहा के चिकित्सा पदाधिकारी मोहम्मद अशरफ अली, हवेली खड़गपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर धनंजय कुमार और बांका के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किशनपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह को लगातार अनुपस्थित रहने के कारण सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

महंगाई भत्ते में वृद्धि

पंचम वेतनमान या पेंशन प्राप्त कर रहे सरकारी कर्मचारियों को 1 जुलाई 2024 से 443 प्रतिशत की बजाय 455 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की स्वीकृति दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here