पटना: नीट पेपर लीक मामले में हर दिन नए तथ्य सामने आ रहे हैं। एक दिन पहले ही उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के पर्सनल सेक्रेटरी प्रीतम की आलोचना की थी. विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव के पीएस के निर्देशानुसार सरकारी गेस्ट हाउस बुक किया गया था. विजय सिन्हा के बयान के बाद बिहार में राजनीतिक भूचाल आ गया. आरजेडी, भाजपा पर पूरी तरह से हमलावर हो गई है।
अब तेजस्वी ने दिया करारा जवाब
शुक्रवार को विजय सिन्हा के बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अहम बयान दिया. अगर सरकार को कोई संदेह है तो मेरे आप्त सचिव (पीएस) को बुला करके पूछें। दोषी के खिलाफ कार्रवाई करें. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर ये लोग असफल हुए तो मैं मुख्यमंत्री से कहूंगा कि अपराधी को गिरफ्तार करें.
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि जो इंजीनियर गिरफ्तार हुआ है वह बेनिफिशियरी हो सकता है, लेकिन मास्टरमाइंड अमित आनंद है। मास्टरमाइंड नितेश कुमार है। हम लोगों ने फोटो भी साझा कर दी है। वहीं उप मुख्यमंत्री सिन्हा के बयान पर कहा कि उन्हें कोई ज्ञान नहीं है और आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारी तो उनको कुछ ब्रीफ करते नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती के जो आरोपी थे वह बिना जेल गए बाहर बाहर रहकर बेल भी ले ली। हमे सब जानकारी है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि पूरे मामले को डायवर्ट किया जा रहा है। हमसे जोड़ा जा रहा है हम तो स्पष्ट तौर पर बोलते हैं कि जिनको जो जांच करनी है कर ले। तेजस्वी यादव ने कहा कि जब से प्रधानमंत्री बिहार का लगातार दौरा कर रहे हैं तब से बिहार में पुल गिर रहा है और कुछ ना कुछ हो रहा है। दूसरी ओर प्रधानमंत्री हर मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।
also read
NEET PAPER LEAK: फिलहाल काउंसलिंग पर रोक नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और NTA को जारी किया नोटिस