पटना: बिहार में मानसून आने की आधिकारिक घोषणा का इंतजार है. लेकिन बारिश ने पटना, आरा, बक्सर, गया और जहानाबाद समेत कई इलाकों का मौसम बदल दिया है, जहां तपती-चुभती-जलती गर्मी की जगह ठंडी हवाओें के झोंके ने ले ली है। उत्तर बिहार के किशनगंज में भारी बारिश हुई. इसके अलावा सारण, सीवान, वैशाली, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण समेत कई जिलों में भी बारिश की खबर है. हालांकि, मौसम विभाग की ओर से अभी भी मानसून की पुष्टि का इंतजार है.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पटना समेत कई जिलों में यह बारिश प्री-मॉनसून है. लेकिन आईएमडी ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा नहीं की है कि बिहार में मानसून आ गया है. लेकिन दिख रहे संकेतों से लगता है कि मौसम की रानी मानसून बिहार में आ चुका है. वहीं देर रात से सुबह तक हुई बारिश के बाद आखिरकार शहरी घरों में चल रहे एसी-कूलर को आराम मिल गया।
वहीं, दक्षिण बिहार के जिलों (पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगुसराय, लखीसराय, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल) में कुछ जगहों पर 21 से 25 जून तक बारिश होने की संभावना है. भागलपुर, बांका, मंगेरे, खगड़िया और जमुई में 21-23 जून को कुछ जगहों पर और 24-25 जून को कई जगहों पर बारिश का अनुमान है.
also read