पटना: बिहार के गया जिले के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव 13 नवंबर को होना है. चुनाव से एक दिन पहले राजद के एक नेता को पैसे बांटते हुए गिरफ्तार किया गया है. वह लिफाफे में पैसे डालकर लोगों में बांट रहा था.
राजद नेता गिरफ्तार
बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में रुपए बांटते हुए एक राजद नेता को गिरफ्तार किया गया है. वह गोविंद यादव नामक व्यक्ति था, जो कोईरी बीघा गांव में घर-घर जाकर लोगों को पैसे बांट रहा था. यह पैसे राजद प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के लिए दिए जा रहे थे, जिसे कुछ लोगों ने देखा और विरोध किया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
“एफएसटी टीम को बुलाया गया और गोविंद यादव को 20 लिफाफों के साथ पकड़ा गया. प्रत्येक लिफाफे में 200 रुपए थे. वह वोट देने के लिए पैसे बांट रहा था. वह राजद नेता है और इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.” – आलोक रंजन, थानाध्यक्ष, मेन थाना
दो लोग मौके से भागे
जब पुलिस को सूचना मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन दो लोग बाइक से भागने में सफल हो गए. एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है. उसके पास 20 लिफाफे थे, जिनमें 200-200 रुपए थे.
गिरफ्तार व्यक्ति पंचायत अध्यक्ष
गिरफ्तार शख्स की पहचान गोविंद यादव के रूप में हुई है, जो मकसूदपुर गांव का निवासी है और कोरमत्थू पंचायत का पंचायत अध्यक्ष है. पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि उसे पैसे बांटने के लिए किसने भेजा और इसमें कौन-कौन लोग शामिल थे. गोविंद यादव ने पुलिस को बताया कि उसे सिर्फ साथ में लाया गया था और अन्य दो लोग पैसे बांट रहे थे.
“हम तीन लोग थे, मकसूदपुर गांव से. प्रचार खत्म हो चुका था, मुझे नहीं पता था कि वो लोग पैसे बांट रहे थे. मैं बस उनके साथ था.” – गोविंद यादव, गिरफ्तार राजद नेता
राजद के प्रत्याशी मैदान में
यह भी जानकारी दी जा रही है कि 35 साल से बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से जीतने वाले पूर्व मंत्री सुरेंद्र यादव के बेटे, विश्वनाथ सिंह, राजद के उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में हैं. इस बार मुकाबला बहुत टक्कर का माना जा रहा है. जदयू की प्रत्याशी मनोरमा देवी हैं, जबकि जनसुराज के प्रत्याशी मोहम्मद अमजद हैं.