पटना: बिहार में इन दिनों शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया चल रही है। राज्यभर के शिक्षक अपने ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। हालांकि, इस प्रक्रिया में महिलाओं को खासा दिक्कत हो रही है। उन्हें न तो मायके में ट्रांसफर करवाने का विकल्प मिल रहा है, न ही ससुराल में पोस्टिंग का कोई मौका मिल पा रहा है।
महिला शिक्षकों को न तो मायके और न ही ससुराल में ट्रांसफर की कोई सुविधा
जानकारी के मुताबिक, बिहार की महिला शिक्षकों को न तो मायके और न ही ससुराल में ट्रांसफर की कोई सुविधा मिल रही है, यानी उनकी स्थिति जस की तस बनी हुई है। राज्य में सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों के ट्रांसफर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन फॉर्म में पुरुषों और महिला शिक्षकों दोनों से पति या पत्नी के गृह जिला को भरने को कहा गया है, लेकिन इन विकल्पों में पंचायतों और अनुमंडलों का विकल्प नहीं मिल रहा है।
इस कारण महिला और पुरुष शिक्षकों का कहना है कि इस बार भी उनका ट्रांसफर नहीं हो पाएगा। बिहार में 7,000 से अधिक सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिला शिक्षिकाओं को ट्रांसफर के लिए पंचायत और नगर निकाय के विकल्प दिए गए हैं, लेकिन वे खुद या अपने पति के गृह पंचायत या नगर निकाय का स्कूल विकल्प के तौर पर नहीं चुन सकतीं। यह ही स्थिति पुरुष शिक्षकों के लिए भी लागू है, जिन्हें गृह अनुमंडल या पत्नी के गृह अनुमंडल का विकल्प नहीं दिया जा रहा है।
मुद्दे को लेकर एक शिक्षिका ने बताया
इस मुद्दे को लेकर एक शिक्षिका ने बताया कि वह कई सालों से नौकरी कर रही हैं, और उनकी शादी अब हुई है। वे ससुराल के पास ट्रांसफर चाहती थीं, या फिर मायके में, लेकिन अब यह मौका भी छिनता हुआ नजर आ रहा है। यह केवल उनकी पीड़ा नहीं है, बल्कि कई महिलाओं की स्थिति ऐसी ही है। उन्होंने कहा कि पहले कम से कम मायके में घरवालों का साथ मिलता था, लेकिन अब यह भी दूर होगा। इस बार पुरुष शिक्षकों को भी पत्नी के गृह अनुमंडल को छोड़कर अन्य स्थानों पर ही ट्रांसफर होने का खतरा है।
वहीं, आवेदन करने वाली महिलाओं ने कहा कि उन्हें 10 पंचायतों का विकल्प दिया गया है, लेकिन यह भी शर्त है कि यदि इन 10 पंचायतों में कोई रिक्ति नहीं होती, तो विभाग अपनी मर्जी से ट्रांसफर करेगा। इन 10 पंचायतों में रिक्ति न होने पर ट्रांसफर की प्रक्रिया किस आधार पर की जाएगी, इसका कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं दिया गया है।