मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शूटर शिवकुमार को उत्तर प्रदेश के बहराइच से गिरफ्तार किया है, जो बाबा सिद्दीकी को गोली मारने के आरोप में शामिल था। पुलिस ने शूटर को शरण देने वाले कुछ अन्य आरोपियों को भी पकड़ा है।
12 अक्टूबर को हुई थी हत्या
12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में बदमाशों ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। सलमान खान के करीबी माने जाने वाले बाबा सिद्दीकी की हत्या उनके बेटे जीशान के ऑफिस के पास की गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
इस हाई-प्रोफाइल हत्या की जांच में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की। इस मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। पुलिस को जानकारी मिली कि शूटर शिवकुमार बहराइच में छिपा हुआ है और नेपाल भागने की योजना बना रहा है। इसके बाद यूपी एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने मिलकर उसे गिरफ्तार किया।
पूछताछ में हुआ ये खुलासा
पुलिस ने शूटर शिवकुमार के साथ ही अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेशेंद्र प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया। बहराइच के गंजारा इलाके का निवासी शिवकुमार बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल था। पुलिस उसे पिछले एक महीने से तलाश कर रही थी।
गिरफ्तारी के बाद शूटर ने पुलिस को बताया कि उसे लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने 10 लाख रुपये की सुपारी देकर यह हत्या करने को कहा था। हत्या के बाद वह मुंबई से भागकर झांसी गया, फिर लखनऊ होते हुए बहराइच पहुंचा और नेपाल जाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन उसे पकड़ लिया गया।
































