पटना: देश के गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को महाराष्ट्र के लिए बीजेपी का चुनावी घोषणापत्र जारी किया। इसके बाद अपने संबोधन में उन्होंने मुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया। अमित शाह ने कहा कि फिलहाल हमारे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हैं, लेकिन चुनाव परिणाम के बाद इस पर हम सभी मिलकर विचार करेंगे। इस दौरान उन्होंने शरद पवार पर भी तीखा हमला किया।

अमित शाह ने शरद पवार पर साधा निशाना

सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह ने शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार हम मुख्यमंत्री के चयन में शरद पवार को कोई मौका नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि शरद पवार को झूठी बातें गढ़ने की आदत है, लेकिन इस बार उनकी चालें सफल नहीं होंगी। बीजेपी ने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा भी किया है।

किसानों के लिए भावांतर योजना लागू करने की घोषणा

इसके अलावा, किसानों के लिए भावांतर योजना लागू करने की घोषणा भी की गई है। महाराष्ट्र में 25 लाख नई नौकरियों का वादा किया गया है, और राज्य में स्किल सेंटर्स स्थापित किए जाएंगे। बीजेपी ने वृद्धा पेंशन को 2100 रुपये प्रति माह करने का भी ऐलान किया है। अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि घोषणापत्र लोगों की आकांक्षाओं का प्रतीक है। उन्होंने विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन पर भी निशाना साधा।

अमित शाह ने कहा

अमित शाह ने कहा, ‘मैं उद्धव ठाकरे से यह सवाल करना चाहता हूं कि क्या वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी से वीर सावरकर के बारे में अच्छे शब्द कहने को कह सकते हैं?’ महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। पिछली बार बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं। हालांकि, चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और उसने एनसीपी तथा कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई, जिसमें उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here