पटना: जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने मंगलवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में सबसे पहले शिक्षकों की ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन हाजिरी की स्थिति का जायजा लिया गया।
इस दौरान यह सामने आया कि बड़ी संख्या में शिक्षक विद्यालय समय पर नहीं पहुंच रहे हैं और समय से पहले विद्यालय छोड़ रहे हैं। कुछ शिक्षक तो बिना आउट किए ही ऑनलाइन हाजिरी में मौजूद नहीं दिख रहे हैं। डीएम ने सप्ताह में दो बार विलंब से हाजिरी दर्ज करने वाले शिक्षकों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। डीपीओ स्थापना को इसकी नियमित समीक्षा करने का जिम्मा सौंपा गया।
लेट आने वाले शिक्षकों से वीसी कराने का निर्देश
एक सप्ताह की रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई के साथ डीएम को सौंपने का आदेश दिया गया। साथ ही विद्यालय में लेट आने वाले शिक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करने का निर्देश दिया गया। विद्यालय निरीक्षण का जिम्मा संभालने वाले अधिकारियों को भी शिक्षक की उपस्थिति सुधारने के लिए लगातार निरीक्षण करने के लिए कहा गया।

विद्यालय के बाहर भिक्षुक समुदाय के बच्चों की खोजबीन करने और पलायन कर गए बच्चों की सूची 24 घंटे के भीतर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया।
असैनिक कार्यों की समीक्षा में आवश्यकता वाले विद्यालयों में भवन निर्माण की स्थल जांच करने के लिए बीईओ और कनीय अभियंता को निर्देशित किया गया। इस पर तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी गई। बेंच और डेस्क की स्थिति की समीक्षा में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को तीन दिनों के अंदर बेंच-डेस्क की आवश्यकता वाले विद्यालयों की सूची देने को कहा गया।
अंचलाधिकारी को नया निर्देश
डीएम ने अतिक्रमित विद्यालयों की सूची प्राप्त कर अंचलाधिकारी से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। बाराहाट सीओ को प्रावि बाराहाट मुस्लिम टोला में विद्यालय भवन निर्माण में आ रही रुकावट को सख्ती से निपटने के लिए भी कहा गया। उन्नयन की समीक्षा के दौरान संभाग प्रभारी को जिला स्तर से वीडियो और ई-कंटेंट तैयार करने के लिए बने स्टूडियो का उद्घाटन बाल दिवस पर कराने का निर्देश दिया गया।
सभी निजी विद्यालयों को प्रस्वीकृति के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रस्वीकृति देने का आदेश दिया गया। मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा में भोजन में हो रही गड़बड़ी की जांच के लिए धावा दल बनाने का निर्देश डीईओ को दिया गया। बैठक में डीईओ कुंदन कुमार, डीपीओ दीपक कुमार, पीओ संजय प्रसाद यादव, गुणवत्ता शिक्षा प्रभारी मनोहर सिंह सहित सभी बीईओ और अभियंता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।