पलामू: पलामू और चतरा में हुई मुठभेड़ के बाद प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के कमांडर बिखर गए हैं। नक्सलियों के इस बिखराव की सूचना पलामू पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।

एके-47 और भारी मात्रा में हथियार बरामद

तीन शीर्ष कमांडरों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास एके-47, 72 गोलियां, एक देसी पिस्टल और एक कट्टा बरामद हुआ है।

गिरफ्तार किए गए कमांडर

गिरफ्तार किए गए कमांडर हैं प्रेम गंझू, संतु उर्फ शैलेन्द्र और हेमंत उर्फ श्रवण उरांव। हेमंत बिहार के रोहतास का निवासी है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि टीएसपीसी के नक्सली पलामू के पांकी थाना क्षेत्र में एकत्रित होने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर एएसपी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें सफलता मिली। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पलामू, चतरा और लातेहार में कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं।

गिरफ्तार नक्सलियों ने चतरा में पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान के दौरान हमला किया था, जिसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इन पर चतरा में पिता-पुत्र की हत्या का भी आरोप है। एसपी ने कहा कि हाल ही में हुए मुठभेड़ के बाद नक्सली बिखर गए थे और टीएसपीसी के कमांडर आक्रमण गंझू के नेतृत्व में फिर से एकजुट होने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस के सर्च अभियान में एसडीपीओ लेस्लीगंज मनोज कुमार झा, पाखी थाना प्रभारी राजेश रंजन, और मानती थाना प्रभारी निर्मल उरांव शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here