पटना: बक्सर जिले के धनसोई बाजार स्थित हरिनारायण साहब भुवनेश्वर जनता महाविद्यालय में रविवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा का सदस्यता महापर्व आयोजित किया गया। इस अवसर पर बिहार यात्रा पर निकले राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे कुछ बातें साझा करने आए हैं।
काराकाट सीट पर फिर दिया नया बयान
उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि कुछ लोगों की साजिशों के चलते लोकसभा चुनाव में काराकाट सीट पर परिणाम उनकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं आया। उन्होंने कहा कि साजिश करने वाले उन्हें सांसद बनने से नहीं रोक सके।
उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा कि कुछ लोग उन पर आरोप लगाते हैं कि वे बार-बार रास्ता बदलते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने रास्ता बदला है, लेकिन उनकी मंजिल वही है। इस दौरान जीविका दीदियों ने अपनी समस्याओं का एक मांग पत्र उन्हें सौंपा। इस मौके पर सांसद को चांदी का मुकुट और अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दयानंद मौर्य, किशोर कुशवाहा, सत्येंद्र कुशवाहा, हिटलर कुशवाहा, जंगबहादुर सिंह, ई स्मृति कुमुद, विनय कुशवाहा, अनंत कुमार गुप्ता, दीनानाथ ठाकुर, जितेंद्र नाथ पटेल समेत अन्य उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सांसद को चांदी का मुकुट पहनाया
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने बिहार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के संकल्प का समर्थन करने की बात लोगों से साझा की। उन्होंने कहा कि जब देश आगे बढ़ेगा, तो बिहार भी विकास के पथ पर चलेगा। रविवार को जिला अतिथि गृह में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अच्छा काम कर रहे हैं, इसलिए उन्हें जनसमर्थन मिल रहा है। पहले बिहार के व्यापारी व्यवसाय के लिए बाहर जाते थे, लेकिन अब नीतीश कुमार के शासन में वे राज्य में लौटकर विकास में योगदान दे रहे हैं।
इटाढ़ी (बक्सर) प्रखंड के बैरी जज साहब की छावनी में उपेंद्र कुशवाहा का स्वागत किया गया। पटना हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता संजय सिंह ने उन्हें फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर जदयू नेता संजय सिंह, जिला पार्षद बंटी शाही, प्रदीप दुबे, जनार्दन तिवारी, दीनानाथ ठाकुर, शिवानंद तिवारी आदि उपस्थित रहे।