पटना: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी ईशान किशन के पिता की आज से राजनीतिक यात्रा शुरू हो रही है। उनके पिता प्रणव कुमार पांडेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) में शामिल होंगे। पटना में वे जेडीयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
ईशान किशन के पिता जेडीयू में शामिल होने जा रहे हैं
पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में आज एक समारोह आयोजित किया गया है, जहां ईशान किशन के पिता, इंजीनियर प्रणव कुमार पांडेय, उर्फ चुन्नू जी, जेडीयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा उन्हें सदस्यता दिलाएंगे। संभव है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस अवसर पर मौजूद रहें।
ईशान के पिता का पेशा
ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडेय पेशे से एक बिल्डर हैं और समाज सेवा में उनकी रुचि भी रही है। उनका बचपन नवादा में बीता, लेकिन वे अपने परिवार के साथ लंबे समय से पटना में रहते हैं। पटना में उनका एक मेडिकल स्टोर भी है। ईशान के दादा रामउग्रह सिंह नवादा के गोरडीहा में खेती करते हैं, जबकि दादी सावित्री देवी एक प्रसिद्ध लेडी डॉक्टर हैं।
ईशान किशन का परिचय
टीम इंडिया के 26 वर्षीय खिलाड़ी ईशान किशन ने कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह विकेट कीपर-बल्लेबाज हैं और 2021 में उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण हुआ था। वह झारखंड टीम के लिए खेलते थे, लेकिन उनका जन्म बिहार के नवादा जिले में हुआ।
































