पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दरभंगा एयरपोर्ट के नए सिविल एंक्लेव का शिलान्यास किया।

दरभंगा टर्मिनल भवन और सिविल एंक्लेव का निर्माण 912 करोड़ रुपये की लागत से होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए और प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट का विकास मिथिला और उत्तर बिहार के जिलों के विकास में सहायक होगा।

मुख्यमंत्री ने बताया

मुख्यमंत्री ने बताया कि नए टर्मिनल के लिए राज्य सरकार ने 76.65 एकड़ भूमि केंद्र सरकार को सौंप दी है। इस एयरपोर्ट के निर्माण में राज्य सरकार हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।

दरभंगा एयरपोर्ट के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 76.85 एकड़ भूमि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को दी है। वर्तमान में यहां से प्रतिदिन डेढ़ हजार यात्री सफर करते हैं।

एयरपोर्ट से फिलहाल 10 विमान सेवाएं उपलब्ध

इस एयरपोर्ट से फिलहाल 10 विमान सेवाएं उपलब्ध हैं, जो भारतीय वायु सेना के नियंत्रण में हैं। भारतीय विमानपत्तन ने 4.72 एकड़ भूमि पर एक अंतरिम सिविल एंक्लेव की स्थापना की है, जिसमें 2.27 करोड़ रुपये की लागत से व्यू कटर और रनवे फेंसिंग का कार्य संपन्न हुआ है।

एयरपोर्ट टर्मिनल को सीधे एसएच-105 से जोड़ने के लिए 308.50 लाख रुपये की लागत से 21 मीटर लंबा दो लेन का आरसीसी पुल बनाया गया है, जिसे भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सौंपा गया है।वीडियो कांफ्रेंसिंग कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक (पूर्वी क्षेत्र) निवेदिता दूबे ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा और अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में ये नेता रहे मौजूद

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राज्यसभा सदस्य संजय झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, डॉ. एस सिद्धार्थ, सचिव अनुपम कुमार, और नागर विमानन निदेशक निलेश रामचंद्र देवरे सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे। दरभंगा एयरपोर्ट से राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री मंगल पांडेय और सांसद गोपाल जी ठाकुर भी जुड़े थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here