नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की स्थिति और मजबूत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। अब शिवराज सिंह चौहान सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे। मोदी ने अपनी नई टीम की कमान उनके हाथ में दी है।

पीएम मोदी ने सौंपा नया कार्यभार

मध्यप्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके शिवराज सिंह चौहान अब मोदी कैबिनेट में कृषि मंत्री हैं और उन्हें देशभर की नई एवं पूर्व की योजनाओं की समीक्षा करने का कार्य सौंपा गया है। हाल ही में पीएम मोदी द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की बैठक में सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हुए थे। अब यह समिति शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हर महीने बैठक करेगी।

इन बैठकों का आयोजन प्रधानमंत्री कार्यालय में होगा, जहां सभी सरकारी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी और उनकी गति को बढ़ाने के लिए सुझाव दिए जाएंगे। पीएम मोदी ने शिवराज सिंह चौहान को सभी योजनाओं की प्रगति पर नजर रखने का अधिकार दे दिया है। चौहान 2014 से अब तक मोदी सरकार की योजनाओं का मूल्यांकन करेंगे।

इस समूह की पहली बैठक 18 अक्टूबर को पीएमओ में आयोजित की गई

गौरतलब है कि इस समूह की पहली बैठक 18 अक्टूबर को पीएमओ में आयोजित की गई थी, जिसमें सभी सरकारी सचिव मौजूद थे। पीएम मोदी सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रही देरी को लेकर चिंतित हैं, इसलिए उन्होंने यह जिम्मेदारी शिवराज सिंह चौहान को सौंपी है। चौहान का राजनीतिक अनुभव उन्हें इस कार्य में मदद करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here