रांची/झारखंड: झारखंड में इंडिया गठबंधन के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस ने बिना राजद और सीपीआई माले के नेताओं की मौजूदगी में 81 में से 70 विधानसभा सीटों का वितरण किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांके स्थित अपने आवास पर अचानक एक संवाददाता सम्मेलन में 70 सीटों पर झामुमो और कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि बाकी की सीटों के लिए सहयोगी दलों से चर्चा होगी, लेकिन यह तय है कि 70 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार झामुमो और कांग्रेस के होंगे।

हेमंत सोरेन ने कहा 70 सीटों में झामुमो की कितनी सीटें होंगी, इसकी जानकारी जल्द ही दी जाएगी।

2019 में 43-31-07 का था फॉर्मूला

2019 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में कांग्रेस, झामुमो और राजद शामिल थे, जिसमें झामुमो को 43, कांग्रेस को 31 और राजद को 7 सीटें मिली थीं।

राजद और माले नेता नहीं थे मौजूदजब सीट शेयरिंग की घोषणा हो रही थी, तब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव, झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और अन्य नेता उपस्थित थे, लेकिन राजद और माले के कोई नेता मौजूद नहीं थे।

तेजस्वी यादव रांची में होने के बावजूद प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूर रखे गए। सूत्रों के अनुसार, वे हेमंत सोरेन से संपर्क में थे और राजद के लिए अधिक सीटों की मांग कर रहे थे। राजद ने कम से कम 11 सीटें मांगी थीं, लेकिन हेमंत सोरेन ने अचानक कांग्रेस के साथ सीटों की घोषणा कर दी। झामुमो और कांग्रेस की सीटों की संख्या का खुलासा अभी नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here