पटना: बिहार में बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार पर डबल इंजन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को एक नया मुद्दा मिल गया है। जहरीली शराब से सीवान और छपरा में हुई मौतों के मामले को उठाकर तेजस्वी सरकार को निशाने पर ले रहे हैं और सोशल मीडिया पर लगातार हमले कर रहे हैं।
तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला
तेजस्वी यादव ने फिर से शराब से हुई मौतों को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास किया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें नीतीश और उनके मंत्री खुश नजर आ रहे हैं। तेजस्वी को मुख्यमंत्री की यह हंसी नागवार गुजरी है।
तेजस्वी ने एक्स पर लिखा
तेजस्वी ने एक्स पर लिखा, “जहरीली शराब से 100 से अधिक मौतें होने के बाद भी पटना में ठहाके लगाते मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट मंत्री! इतनी बड़ी घटनाओं पर संवेदना न व्यक्त करना और इस पर हंसना बिहारियों और लोकतंत्र का अपमान है। इस पर CM का ना मीडिया से संवाद, ना जनता से संवाद, ना पीड़ितों से संवाद!”
इससे पहले भी करे थे कई सवाल
इससे पहले, तेजस्वी ने सरकार से सवाल पूछते हुए एक लंबा पोस्ट लिखा था। उन्होंने कहा, “शराबबंदी नीतीश कुमार के भ्रष्टाचार का एक उदाहरण है। यदि शराबबंदी है, तो इसे पूरी तरह लागू करना सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन मुख्यमंत्री की विचारधारा और नीतिगत अस्पष्टता के कारण बिहार में शराबबंदी विफल है। सत्ता के लोगों और शराब माफिया का गठजोड़ इस समस्या को बढ़ा रहा है।
”तेजस्वी ने आगे लिखा, “अगर शराबबंदी के बावजूद 3 करोड़ 46 लाख लीटर शराब की बरामदगी हो रही है, तो यह आश्चर्यजनक है। पुलिस अधिकारी अवैध शराब की तस्करी पर नजर रखने के बजाय सिर्फ दिखावे के लिए कार्रवाई करते हैं। यदि मुख्यमंत्री सच में गंभीर हैं, तो इन सवालों का जवाब दें।” इसके साथ, उन्होंने सरकार से 12 सवालों के उत्तर मांगे थे।