पटना: बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तिथियों का ऐलान चुनाव आयोग ने किया है, जब देश के दो राज्यों में विधानसभा चुनाव की भी घोषणा हुई है। कुल 13 राज्यों की 48 सीटों पर उपचुनाव होंगे, जिनमें बिहार की चार सीटें शामिल हैं। वोटिंग 13 नवंबर को होगी, जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

चार विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखें घोषित

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखें भी तय की हैं। महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी। दोनों राज्यों के परिणाम 23 नवंबर को घोषित होंगे।

बिहार की चार सीटें, तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज, लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई हैं। इन पर 13 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, 18 अक्टूबर को गजट के प्रकाशन के साथ नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। 25 अक्टूबर तक नामांकन स्वीकार किए जाएंगे। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 30 अक्टूबर तक नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी। अंततः 13 नवंबर को वोटिंग होगी और साथ ही 23 नवंबर को बिहार के उपचुनाव के नतीजे भी जारी होंगे।

ये चारों सीटें आरजेडी, सीपीआई माले और हम के सांसद बनने के बाद खाली हुई हैं। रामगढ़ में आरजेडी के सुधाकर सिंह, तरारी में सीपीआई माले के सुदामा प्रसाद, बेलागंज में आरजेडी के सुरेंद्र यादव और इमामगंज में हम के जीतन राम मांझी के स्थान पर उपचुनाव हो रहे हैं।

झारखंड विधानसभा सीट- वोटिंग की तारीख

राजमहल 20 नवंबर फेज 2
बोरिया (एसटी) 20 नवंबर फेज 2
बरहेट (एसटी) 20 नवंबर फेज 2
लिटीपारा (एसटी) 20 नवंबर फेज 2
पाकुर 20 नवंबर फेज 2
महेशपुर (एसटी) 20 नवंबर फेज 2
शिकारीपाड़ा (एसटी) 20 नवंबर फेज 2
नाले 20 नवंबर फेज 2
जामताड़ा 20 नवंबर फेज 2
दुमका (एसटी) 20 नवंबर फेज 2
जामा (एसटी) 20 नवंबर फेज 2
जरमुण्डी (एसटी) 20 नवंबर फेज 2
मधुपुर 20 नवंबर फेज 2
सरत 20 नवंबर फेज 2
देवघर (एससी) 20 नवंबर फेज 2
पोरियाहाट 20 नवंबर फेज 2
गोड्डा 20 नवंबर फेज 2
महगामा 20 नवंबर फेज 2
कोडरमा 13 नवंबर फेज 1
बरकथा 13 नवंबर फेज 1
बरही 13 नवंबर फेज 1
बरकागांव 13 नवंबर फेज 1
रामगढ़ 20 नवंबर फेज 2
मांडू 20 नवंबर फेज 2
हजारीबाग 13 नवंबर फेज 1
सिमरिया (एससी) 13 नवंबर फेज 1
चतरा (एससी) 13 नवंबर फेज 1
धनवार 20 नवंबर फेज 2
बगोदर 20 नवंबर फेज 2
जमुआ (एससी) 20 नवंबर फेज 2
गांडेय 20 नवंबर फेज 2
गिरिडीह 20 नवंबर फेज 2
डुमरी 20 नवंबर फेज 2
गोमिया 20 नवंबर फेज 2
बेरमो 20 नवंबर फेज 2
बोकरो 20 नवंबर फेज 2
चंदनकियारी (एससी) 20 नवंबर फेज 2
सिंदरी 20 नवंबर फेज 2
निरसा 20 नवंबर फेज 2
धनबाद 20 नवंबर फेज 2
झारिया 20 नवंबर फेज 2
टुंडी 20 नवंबर फेज 2
बाघमारा 20 नवंबर फेज 2
बहारागोड़ा 13 नवंबर फेज 1
घाटशिला (एसटी) 13 नवंबर फेज 1
पोटका (एसटी) 13 नवंबर फेज 1
जुगसलाई (एससी) 13 नवंबर फेज 1
जमशेदपुर (पूर्व) 13 नवंबर फेज 1
जमशेदपुर (पश्चिम) 13 नवंबर फेज 1
इचाघर 13 नवंबर फेज 1
सेराइकेला (एसटी) 13 नवंबर फेज 1
चाईबासा (एसटी) 13 नवंबर फेज 1
मझगांव (एसटी) 13 नवंबर फेज 1
जगन्नाथपुर (एसटी) 13 नवंबर फेज 1
मनोहरपुर (एसटी) 13 नवंबर फेज 1
चक्रधरपुर (एसटी) 13 नवंबर फेज 1
खरसावां (एसटी) 13 नवंबर फेज 1
तामार (एसटी) 13 नवंबर फेज 1
तोरपा (एसटी) 13 नवंबर फेज 1
खूंटी (एसटी) 13 नवंबर फेज 1
सिल्ली 13 नवंबर फेज2
खिजरी (एसटी) 13 नवंबर फेज 2
रांची 13 नवंबर फेज 1
हटिया 13 नवंबर फेज 1
कांके (एससी) 13 नवंबर फेज 1
मंदार (एसटी) 13 नवंबर फेज 1
सिसई (एसटी) 13 नवंबर फेज 1
गुमला (एसटी) 13 नवंबर फेज 1
बिशुनपुर (एसटी) 13 नवंबर फेज 1
सिमडेगा (एसटी) 13 नवंबर फेज 1
कोलेबिरा (एसटी) 13 नवंबर फेज 1
लोहरदगा (एसटी) 13 नवंबर फेज 1
मनिका (एसटी) 13 नवंबर फेज 1
लातेहार (एससी) 13 नवंबर फेज 1
पनकी 13 नवंबर फेज 1
डाल्टनगंज 13 नवंबर फेज 1
बिश्रामपुर 13 नवंबर फेज 1
छतरपुर (एससी) 13 नवंबर फेज 1
हुसैनाबाद 13 नवंबर फेज 1
गढ़ंवा 13 नवंबर फेज 1
भवनाथपुर 13 नवंबर फेज 1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here