पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग में हुए रेल हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ गई है। पीटीआई के मुताबिक हादसे में 15 लोग हताहत हुए हैं और 60 लोग घायल हैं। वहीं पूर्व रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक हादसे में 8 लोगों की जान गई है। रेलवे के अनुसार सोमवार की सुबह एक मालगाड़ी ट्रेन ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे टक्कर मार दी। जिससे दो लोको पायलट और गार्ड समेत 8 लोगों की जान गई है।

भारी बारिश से सिग्नल नहीं दिखने की आशंका

जानकारी के मुताबिक कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) अगरतला से पश्चिम बंगाल के सियालदह जा रही थी। कंचनजंगा एक्सप्रेस सिलिगुड़ी के रंगापानी स्टेशन के पास रुईधासा में रेड सिग्नल की वजह से रुकी हुई थी। इसी दौरान पीछे से आ रही एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। आशंका जताई जा रही है कि भारी बारिश की वजह से मालगाड़ी का पायलट सिग्नल को देख नहीं पाया जिसके कारण ये बड़ा हादसा हो गया। मालगाड़ी की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी के इंजन पर एक्सप्रेस ट्रेन का एक डिब्बा हवा में लटक गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नॉर्थ ईस्ट फ्रेंटियर जोन में हुए रेल हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन में रेलवे, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है। वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी रेल हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि राहत बचाव कार्य में स्थानीय एसपी और डीएम समेत रेस्क्यू टीम सहयोग के लिए तत्पर है।


पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल हादसे पर अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए पीएम नेशनल रिलिफ फंड (PMNRF) से अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। पीएमओ ने ट्वीट कर कहा है कि रेल हादसे में हताहत यात्रियों के आश्रितों को 2 लाख रूपए और घायलों को 50 हजार रूपये दिये जायेंगे। वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल मंत्रालय की ओर से इस हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के आश्रितों को 10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ढाई लाख रुपये देने की घोषणा की है। इसके साथ ही मामूली रूप से घायल रेल यात्रियों को 50 हजार की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है।


ट्रेन हादसे पर पूर्व रेल मंत्री ने पूछा सवाल

दार्जिलिंग रेल हादसे को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। पूर्व रेल मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दार्जिलिंग रेल हादसे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया एक्स पर किए अपने पोस्ट में लिखा है कि- देश में लगातार हो रहे रेल हादसों का जिम्मेदार कौन है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here