पटना: रविवार यानी की आज फादर्स डे पर आम से खास तक हर किसी ने अपने पिता को याद किया और उनसे जुड़ी यादें साझा कीं। इस दिन राजनेताओं, अभिनेताओं, फुटबॉल खिलाड़ियों और अधिकारियों ने अपने पिता के साथ बिताए पलों को याद किया. लोगों ने वीडियो और तस्वीरें भी शेयर कीं. कई संदेश भावनात्मक थे. बिहार की राजनीति में रहने वाले लालू प्रसाद यादव एक बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। लालू प्रसाद यादव की चहेती रोहिणी आचार्य ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
रोहिणी ने पोस्ट साझा कर लिखा

रोहिणी ने अपने पिता लालू यादव को याद किया है. रोहिणी ने एक फोटो सोशल मीडिया के एक्स पर साझा किया जिसमें वे पिता के साथ हैं. उन्होंने लिखा है कि -मेरे लिए तो आपके कंधों से बढ़ कर कोई तीर्थ नहीं है पापा,आपका प्यार व् सदैव आपसे मिलने वाला मार्गदर्शन मेरी सबसे शक्तिशाली नैतिक शक्ति.. रोहिणी आचार्या ने आगे लिखा है कि ‘मेरे लिए आप क्या हैं’ शब्दों में इसे बयां करना असंभव है ,मैं बस इतना ही कह सकती हूँ “आप सबसे खास, आप अविश्वसनीय हैं”. हैप्पी फादर्स डे पापा 🙏
रोहिणी आचार्य अपने परिवार के साथ सिंगापुर में रहती हैं। लोकसभा चुनाव से पहले वह बिहार आईं और सारण से इलेक्शन लड़ा। सारण लोकसभा सीट पर उनका भाजपा के राजीव प्रताप रूडी से कड़ा मुकाबला था लेकिन करीबी मुकाबले में वह करीब 13,000 वोटों के अंतर से हार गईं। चुनाव हारने के बाद रोहिणी ने कहा कि वह सारण में रहकर लोगों के लिए काम करती रहेंगी और अगली बार जरूर जीतेंगी।
also read