NEET Paper Leak
NEET Paper Leak

पटना: नीट पेपर लीक मामले में पटना की ‘इकनॉमिक ऑफेंस यूनिट’ (ईओयू) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नौ अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किया है. पेपर लीक की जांच कर रही ईओयू ने सभी अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों को पूछताछ के लिए अपने कार्यालय में बुलाया है. नोटिफिकेशन लेटर भेजने वाले अभ्यर्थी 5 मई को आयोजित नीट परीक्षा में शामिल हुए थे. ये सभी बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. नीट पेपर लीक घटना से पूरे देश में आक्रोश फैल गया है। पुलिस जांच में अब तक सॉल्वर गैंग के 13 अभ्यर्थियों का रोल कोड सामने आया है। इनमें से चार को पुलिस ने पेपर लीक के समय ही गिरफ्तार कर लिया था. सूत्रों ने कहा कि ईओयू ने परीक्षा आयोजित करने वाली राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) को पत्र लिखकर शेष नौ उम्मीदवारों के बारे में जानकारी मांगी है। EOU के DIG मानवजीत सिंह ढिल्लों के मुताबिक, NTA ने जवाब में मांगे गए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भेज दिए थे.

सॉल्वर गिरोह संग लिंक को लेकर होगी पूछताछ

पेपर लीक मामले की जांच कर रही EOU ने एडमिट कार्ड से ही अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर और पते की जानकारी हासिल कर ली है. इस पते पर नोटिस भेजकर अभ्यर्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. जांचकर्ता अब उम्मीदवारों और उनके माता-पिता से साल्वर गिरोह से उनके संबंध के बारे में पूछताछ करेंगे। इसमें यह भी पूछा गया है कि क्या सॉल्वरों को परीक्षा से पहले प्रश्नावली याद करने के लिए कहा गया था या नहीं।

वहीं, बिहार पुलिस की ‘इकनॉमिक ऑफेंस यूनिट’ ने पिछले महीने पाया कि 5 मई को होने वाली परीक्षा से पहले ही लगभग 35 उम्मीदवारों को NEET-UG के प्रश्न और उत्तर दिए जा चुके थे। पुलिस ने पेपर लीक मामले में अब तक 13 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इसमें से चार अभियुक्त परीक्षार्थी हैं और बाकी उनके अभिभावक और सॉल्वर गिरोह के सदस्य हैं. इन सभी को बारी-बारी से रिमांड पर लेकर EOU ने पूर्व में ही पूछताछ भी कर चुकी है.

गुजरात से 5 आरोपी गिरफ्तार

उधर, पटना में पुलिस की कार्रवाई तेज होती दिख रही है. पुलिस ने ऐसी ही कार्रवाई गुजरात के पंचमहल जिले के गोधरा कस्बे में की है. यहां स्कूल संचालक और शिक्षक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों ने 27 अभ्यर्थियों से 10-10 लाख रुपये की रिश्वत लेकर नीट परीक्षा पास कराने में मदद करने की कोशिश की थी. स्कूल में ही नीट सेंटर था, जहां ये 27 बच्चे पेपर देने पहुंचे हुए थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक्शन लिया और आरोपियों को गिरफ्तार किया.

also read

CYBER CRIME: जज साहब को ठगने का मामला आया सामने, YONO SBI APP डाउनलोड कराने के बाद…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here