केंद्र में JDU के 'किंगमेकर'
केंद्र में JDU के 'किंगमेकर'

पटना: लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है। ऐसे में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की केंद्र की राजनीति के अहम हिस्सेदार बने हैं। नीतीश की हैसियत को देखते हुए बिहार में अब विशेष दर्जे और जाति गणना की मांग बढ़ गई है। विपक्षी दल भी नीतीश कुमार से मांग कर रहे हैं कि राज्य के हित के लिए इन मुद्दों को प्रमुखता से उठाएं।

संस्थापक सदस्य मिथिला राज्य संघर्ष समिति के संस्थापक सदस्य स कांग्रेस नेता सुनील झा ने भी बिहार के विकास को लेकर एक खुला पत्र जारी किया है, जिसमे कहा गया है कि केंद्र में बना चुकी एनडीए सरकार के ‘किंगमेकर’ सहयोगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने और देश में जातीय गणना कराने की गारंटी लेनी चाहिए।

बिहार के विकास के लिए उचित समय- सुनील झा

  1. पहला कार्य बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और देश में जाति गणना दिलाना।
  2. बंद पड़े सभी चीनी मिल, जुट मिल ,पेपर मिल, सुता मिल को वापस खोलना।
  3. थर्मल पावर प्लांट को सुचारु रुप से डंग से चालू करवाना।
  4. सभी ऐतिहासिक स्थानों और मंदिरों को पर्यटन स्थल बनाना ताकि बिहार के लोगों को वहां रोजगार के अवसर मिल सकें।
  5. बिहार में पैदा होने वाले आम, लीची, मक्का, चावल, मखाना, मछली और दाल जैसे उत्पादों के लिए बाजार तैयार कराना जिससे स्थानीय किसानों को लाभ मिल सके।
  6. नये औद्योगीकरण को देखते हुए प्रत्येक जिले में कम से कम एक कार्यशाला भी स्थापित की जानी चाहिए।
  7. कोसी नदी पर बांध निर्माण कर जलविद्युत परियोजनाएं शुरू की जानी चाहिए ताकि बिहार में पर्याप्त बिजली हो और बिहार सरकार इसे अन्य राज्यों को देकर लाभान्वित हो सके। इन सभी मुद्दों को गंभीरता से लेकर बिहार को गौरवशाली, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है और बिहार के माथे से अति पिछड़ेपन का कलंक मिटाया जा सकता है।

सुनील झा ने CM नीतीश से अपील की है की केंद्र में JDU की अहम भूमिका होने से CM नीतीश कुमार के पास मौका भी है और दस्तूर भी उन्होंने आगे कहा की CM नीतीश कुमार हमारी मांगों पर गंभीरता से विचार करें और इससे धरातल पर लाने का हर संभव प्रयास करें जिससे बिहार से पलायन रुकेगा और साथ ही साथ युवाओं को अपने ही राज्य में विभिन्न रोजगार के अवसर मिलेंगे, जिससे प्रदेश से बहर उपेक्षा का शिकार हो रहे बिहारियों का सम्मान भी बचेगा और बिहार को उसका खोया हुआ गौरव मिल जायेगा।

also read

ODISHA CM MOHAN MANJHI: 24 साल बाद ओडिशा को मिला नया सीएम, मोहन माझी बने CM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here