पटना: टाटा से पटना की ओर चल रही वंदे भारत ट्रायल ट्रेन पर मंगलवार को गया जिले के गया में पत्थरबाजी की घटना सामने आई। इस घटना में ट्रेन के एक कोच की खिड़की के शीशे टूट गए। यह घटना धनबाद रेल मंडल के बंधुआ-टनकुप्पा स्टेशन के बीच हुई।
खिड़की के शीशे टूटने की जानकारी रेलवे के एक अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को ट्रेन टाटा से चलकर गोमो (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन) होते हुए गया की ओर आ रही थी। इसी दौरान बंधुआ और टनकुप्पा स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 455 के आसपास कुछ शरारती तत्वों ने ट्रेन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। पत्थरबाजी में इंजन के पास स्थित दूसरे कोच के सीट नंबर 4 की खिड़की के शीशे टूट गए। इस कोच का नंबर 24159 बताया गया है। घटना के बाद धनबाद रेल मंडल के कोडरमा आरपीएफ पोस्ट के पहाड़पुर आउटपोस्ट से अधिकारी और जवानों की एक टीम को मौके पर भेजा गया। आरपीएफ के सूत्रों के मुताबिक, ट्रायल ट्रेन पर बंधुआ और टनकुप्पा स्टेशन के बीच पत्थर फेंके जाने की घटना हुई है।
घटना की जांच शुरू कर दी गई है। उपनिरीक्षक आनंद आलोक, जो रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोमो में तैनात थे, ने बताया कि उन्होंने गोमो से गया तक मार्गरक्षण ड्यूटी की जिम्मेदारी संभाली थी। सुबह करीब 11:10 बजे बंधुआ और टनकुप्पा स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 455 के पास ट्रेन पर पूर्व दिशा से अज्ञात व्यक्तियों ने पत्थर फेंका, जिससे कोच एमसी 3-4 की खिड़की का आउटर ग्लास टूट गया।
पत्थरबाजी करने वाले की तलाश जारी है। गया स्टेशन के प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि इस घटना के समय वंदे भारत ट्रेन की एमटी कोच गुज़र रही थी और टाटा-पटना के बीच वंदे भारत ट्रायल के बारे में विभागीय सूचना नहीं दी गई थी।
ALSO READ
तेजस्वी यादव की 20 दिनों की दुबई यात्रा पर कोर्ट की मंजूरी, कई शर्तें भी लागू