पटना: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) पार्टी को बराबरी पर लाने में जुटी हुई है. पार्टी के प्रवर्तक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को पटना में सदस्यता अभियान चलाया. प्रत्येक जिला अध्यक्ष को कम से कम दस हजार सदस्य बनाने का काम दिया गया. इस मौके पर जीतन राम मांझी ने पुष्टि की कि हमारी पार्टी एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर के खिलाफ है.
उन्होंने कहा कि 20 प्रतिशत से कम साक्षरता वाली 18 जातियों के लिए अलग से व्यवस्था करने की जरूरत है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि जिनको चुनाव लड़ने की महत्वाकांक्षा होगी, उनको अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक बूथ पर कम से कम 50 सदस्य अवश्य बनाना होगा। उन्होंने आगे कहा कि जितने ज्यादा पार्टी के सदस्य होंगे उतना ही ज्यादा पार्टी की जड़ें मजबूत होंगी। प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि सदस्यता अभियान के दौरान ही चुनाव के लिए विधानसभा क्षेत्रों को चिन्हित किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस जिले में ज्यादा सदस्य होंगे वहां पर चुनाव लड़ने के लिए पार्टी दावेदारी करेगी। पूरे राज्य में 31 दिसंबर तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, इसके बाद नवंबर माह से जिला सम्मेलन किया जाएगा। इसके बाद विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर तक सम्मेलन किया जाएगा।
अशोक चौधरी को नसीहत, जाति विशेष पर सोचकर बोलें
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने भी राज्य सरकार में मंत्री अशोक चौधरी के बयान पर आपत्ति जताई है। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि किसी जाति विशेष पर बोलने से पहले सोच-समझ लें, फिर कुछ बोलें। इस तरह के बयान का समर्थन नहीं किया जा सकता है। राजनीति में जाति पर बोलने से परहेज करना चाहिए।
ALSO READ
DGP Alok Raj: एक्शन में नए DGP, पद संभालते ही पटना के पुलिस अफसरों को दिया स्पेशल टास्क