पटना: पदभार संभालने के अगले ही दिन डीजीपी आलोक राज एक्शन में दिखे. उन्होंने शनिवार को पुलिस विभाग के अधिकारियों और पटना जिले के अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें कीं. इस दौरान डीजीपी ने पुलिस पदाधिकारियों को टीम भावना से काम करने का निर्देश दिया।
डीजीपी आलोक राज दोपहर में गांधी मैदान के पास आईजी कार्यालय पहुंचे. उनके साथ एडीजी मुख्यालय के अधिकारी जितेंद्र सिंह गंगवार और एडीजी विधि-व्यवस्था संजय सिंह भी थे। कार्यालय पहुंचते ही आइजी गरिमा मलिक और डीआइजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा ने उनकी अगुवानी की। यहां DGP को गार्ड ऑफ आनर भी दिया गया। इसके बाद उन्होंने कार्यालय में डीएसपी से लेकर आइजी के साथ बैठक की। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को कहा कि वे पूरी ऊर्जा एवं शक्ति के साथ काम करें। टीम भावना से काम करने से ही कार्य की सफलता सुनिश्चित होती है।
उन्होंने पुलिस को कानून व्यवस्था के लिए विशेष टास्क दिये. इसके बाद वह केंद्रीयकृत कंट्रोल एंड कमांड सेंटर गए और कैमरों के जरिए चल रही निगरानी की जांच की। उन्होंने भविष्य में इस तकनीक का बेहतर उपयोग करने की बात कही. इससे पहले डीजीपी आलोक राज ने विभिन्न पुलिस मुख्यालयों का दौरा भी किया. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने दिन में 11 से एक बजे तक करीब तीन घंटे तक पुलिस मुख्यालय के विभिन्न कार्यालयों की कार्य प्रणाली को नजदीक से देखा।जानकारी के अनुसार डीजीपी आलोक राज ने स्पेशल ब्रांच, अपराध एवं अनुसंधान विभाग, डीजीपी कंट्रोल रूम, पुलिस मुख्यालय स्थित मीडिया सेंटर, फारेंसिक सेल सहित अन्य कार्यालयों में गए।
ALSO READ
Shyam Rajak: श्याम रजक कब होंगे JDU में शामिल? फाइनल डेट आई सामने; ये दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद