पटना: प्रदेश के विपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर अपराध के मुद्दे पर सरकार को घेरा है. शुक्रवार को उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध में भारी वृद्धि हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को इकबाल समाप्त हो चुका है। उन्हें कुछ अता-पता होता नहीं। अधिकारी जो बोलते हैं, कहते हैं वही वे करते हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश के अन्य राज्यों के पास एक मुख्यमंत्री होता है। बिहार देश का इकलौता राज्य है जिसके मुख्यमंत्री के पास अपनी निजी आकांक्षाओं, महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए एक राज्य है।
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि पूरे बिहार में चाहे आग लग जाए, हाहाकार मच जाए, लोग कानून व्यवस्था की बदतर स्थिति से त्राहिमाम हो जाएं, पर CM नीतीश कुमार को इससे कोई मतलब नहीं। उन्हें केवल अपने लिए जीवन पर्यन्त मुख्यमंत्री का कुर्सी चाहिए। उसके लिए फिर चाहे कितने ही करोड़ों बिहारवासियों का भविष्य बर्बाद हो जाए।
नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा
उन्होंने कहा कि CM से बिहार संभल नहीं रहा। इसलिए बिहार में अपराधियों को किसी का खौफ नहीं रह गया है। वे कहते हैं न मैं किसी को फंसाता हूं न ही बचाता हूं, लेकिन चुनाव में जब जरूरत होती है किसी को जेल से बाहर निकलवा लेते हैं फिर अंदर करवा देते हैं। उन्होंने अपराध के मसले से निपटने के लिए विशेष योजना बनाने और पुलिस को हर तरह से लैस करने पर जोर भी दिया।
ALSO READ
खुशखबरी! बिहार में इस योजना की फिर से होगी शुरुआत; गांव के लोगों को होगा जबरदस्त लाभ


































