'CBI को सौंपा जाए केस'
'CBI को सौंपा जाए केस'

नई दिल्लीः कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी ने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिये हैं। पूरे देश में आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठ रही है। डॉक्टर सड़क पर उतर आए हैं और सेफ्टी की मांग कर रहे हैं। अब ट्रेनी डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या मामले पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

एक्ट्रेस से सांसद बनीं कंगना रनौत राजनीति से लेकर फिल्मी दुनिया से जुड़े मुद्दों पर खुलकर राय देती हैं। वह अपने बेधड़क बयानों के लिए चर्चा में भी बनीं रहती हैं। हाल ही में कोलकाता में डॉक्टर के साथ जघन्य अपराध मामले को लेकर भी कंगना ने गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने लंबा-चौड़ा नोट लिखकर इस केस को CBI को सौंपने की मांग की है।

कोलकाता डॉक्टर हत्या पर कंगना रनौत का गुस्सा

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर की हत्या भयानक है। शुक्रवार की सुबह सेमिनार हॉल के अंदर महिला पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का अर्ध-नग्न शव मिला। उसकी बेरहमी से हत्या की गई थी और उसके शरीर पर कई चोटों के निशान थे। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या से पहले यौन शोषण का संकेत मिला है। मुझे उम्मीद है कि मामले की पूरी जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया जाएगा और हमलावर को कड़ी सजा दी जाएगी।”

ALSO READ

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ की सुरक्षा में भारी चूक, पिता की जगह वर्दी पहनकर ड्यूटी कर रहा था बेटा; सेल्फी से हुआ खुलासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here