राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ की सुरक्षा में भारी चूक
राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ की सुरक्षा में भारी चूक

पटना: मोतिहारी के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ की सुरक्षा में गंभीर सेंध हुई है. राज्यपाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, इसी दौरान उनकी सुरक्षा में चूक हुई। यहां एक शख्स फर्जी तरीके से वर्दी पहनकर ड्यूटी करता मिला। युवक अपने पिता की जगह ड्यूटी कर रहा था और पुलिस वालों के साथ सेल्फी भी ली थी। बता दें राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए मोतिहारी पहुंचे हैं। राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात एक फर्जी चौकीदार वर्दी पहनकर ड्यूटी कर रहा था। हैरानी की बात यह है कि राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी जबकि राज्यपाल के दौरे को लेकर कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

जानकारी के अनुसार घोड़ासहन के सपहा थाने में तैनात चौकीदार रामजतन यादव का बेटा जयप्रकाश राय का पुलिस विभाग से कोई संबंध नहीं है. जयप्रकाश के पिता रामजतन की ड्यूटी राज्यपाल की सुरक्षा में लगी थी लेकिन उसके बदले जयप्रकाश पिता की वर्दी पहन कर राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात हो गया। पिता की वर्दी पहले जयप्रकाश का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

पुलिस की लापरवाही उजागर होने से हड़कंप मच गया। मोतिहारी के एसपी कांतेश मिश्रा ने पूरे मामले पर संज्ञान लिया है और जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। पिता की जगह राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात चौकीदार की जगह उसके बेटे की ड्यूटी करने की तस्वीर सामने आने के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है।

ALSO READ

Bihar Tanti Caste: नीतीश सरकार का बड़ा निर्णय, तांती समाज को नहीं मिलेगा पहले की तरह आरक्षण; SC से हटाकर EBC में किया शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here