Manu Bhaker And Sarabjot Wins Bronze
Manu Bhaker And Sarabjot Wins Bronze

नई दिल्लीः निशानेबाज मनु भाकर ने रेरिस ओलंपिक में अपने पार्टनर सरबजोत सिंह के साथ भारत के लिए दूसरा पदक जीतने के बावजूद फिर से इतिहास रच दिया। 10 मीटर एयर पिस्टल के मिश्रित टीम स्पर्धा में मनु और सरबजोत ने कोरियाई जोड़ी को 16-10 से हराकर भारत को पेरिस ओलंपिक में दूसरा कांस्य पदक दिलाया। आजादी के बाद मनु भाकर एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनीं।

बता दें 28 जुलाई को मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में 221.7 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता था। पेरिस ओलंपिक में यह पहला मेडल भारत की झोली में आया था और मनु भाकर निशानेबाजी में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई थीं। पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली निशानेबाज मनु भाकर को पीएम मोदी ने फोन कर बधाई दी थी।

मनु भाकर की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन कर बधाई और शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे अन्य खिलाड़ियों का भी हाल जाना था. पीएम मोदी ने मनु से बात करते हुए कहा था कि पिछली बार टोक्यो ओलंपिक में राइफल ने दगा कर दिया था, मगर इसबार तुमने सभी कमियों को पूरा कर मेडल अपने नाम कर लिया है।

मनु भाकर पेरिस ओलंबिक 2024 में अपने दूसरे ओलंपिंक खेलों में हिस्सा ले रही हैं। मनु ने वर्ष 2020 में हुए टोक्यो ओलंपिक में डेब्यू किया था लेकिन 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन के समय उनकी पिस्टल में खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से उन्हें मेडल से वंचित रहना पड़ा था। मिक्स्ड टीम 10 मीटर और 25 मिटर पिस्टल स्पर्धा में भी वह पदक हासिल करने से चूक गई थीं।

ALSO READ

लोकसभा चुनाव को लेकर ADR की रिपोर्ट में बड़ा दावा, 538 सीटों पर डाले गए और गिने गए वोटों में अंतर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here