Bihar Police
Bihar Police

पटना: बिहार पुलिस को स्मार्ट बनाने की तैयारी कर ली गई है. बिहार पुलिस के इंवेस्टिगेटिंग अफसर अब अपने डिजिटल काम को तेज करने के लिए लैपटॉप और स्मार्टफोन से लैस होंगे। देश में 3 नए कानूनों के लागू होने के बाद पुलिस का डिजिटल कामकाज बढ़ गया है।

जानकारी के लिए बता दें, 1 जुलाई से शुरू होने वाले तीन नए कानूनों में तलाशी और जब्ती से लेकर बयान दर्ज करने तक हर चीज की वीडियोटेपिंग की आवश्यकता होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बिहार में डिजिटल पुलिसिंग को मजबूत करने की पहल भी शुरू की है. गृह विभाग इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर रहा है. कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही काम शुरू होने की उम्मीद है।

फिलहाल बिहार पुलिस में 23,000 आईओ हैं, लेकिन साल के अंत तक यह संख्या बढ़कर 25,000 हो जाएगी. इनमें करीब दो हजार डीएसपी इंस्पेक्टर भी हैं. इन सभी पुलिस अधिकारियों को लैपटॉप और स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि उन्हें डिजिटल रूप से काम करने में कोई परेशानी न हो। इन सबपर सरकार करीब 200 करोड़ रुपए खर्च करेगी। शुरुआत में 10 हजार इंवेस्टिगेटिव अफसरों को लैपटॉप और स्मार्टफोन दिए जाएंगे।

ALSO READ

कदवन जलाशय परियोजना से दूर होगी सिंचाई की समस्या, किसानों के हित में सरकार को करनी होगी पहल, कई माननीयों को सौंपा गया पत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here