भारत एक कृषि प्रधान देश है। लेकिन देश के किसानों की हालत क्या है, ये बताने की जरूरत नहीं है। किसानों के समक्ष कई समस्याएं हैं, उसमें सिंचाई बहुत बड़ी समस्या है। इसी कड़ी में लोहिया विचार मंच के संयोजक संजय कुमार सिंह ने शाहाबाद और मगध क्षेत्र के एक दर्जन विधायकों को पत्र सौंप कर इंद्रपुरी जलाशय निर्माण कार्य (कदवन जलाशय परियोजना) पूर्ण कराने के लिए विधानसभा में आवाज़ उठाने की बात कही है। जिस पर विधायकों ने जनहित के इस मुद्दे को विधानसभा में सरकार के समक्ष गंभीरता से रखने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि कदवन जलाशय निर्माण का सपना दिवंगत पूर्व सांसद राम अवधेश सिंह का था, जिसे लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए संजय कुमार सिंह अथक प्रयास कर रहे हैं।

संजय सिंह ने कई माननीयों को सौंपा पत्र

लोहिया विचार मंच के संयोजक संजय सिंह ने शाहाबाद और मगध क्षेत्र के जिन विधायकों से ‘पटना में मुलाकात कर पत्र सौंपा है, उसमें नोखा विधायक अनिता देवी, डेहरी विधायक फतेह बहादुर, काराकाट के अरुण कुमार, राजपुर बक्सर के विश्वनाथ राम, घोसी विधायक रामबली सिह और आलोक मेहता का नाम शामिल हैं। माननीयों को सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि इंद्रपुरी जलाशय परियोजना (परिवर्तित नाम कदवन जलाशय परियोजना) का निर्माण न होने के चलते सोन नहर को 9000 क्यूसेक ही पानी मिल पा रहा है। संजय कुमार सिंह ने शाहाबाद और मगध परिक्षेत्र का दौरा कर किसानों से भी इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने का आह्वान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here