chirag paswan
chirag paswan

पटना: देश में हाल ही में आम बजट पेश किया गया. इस बजट के बाद इस बात की चर्चा तेज है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जानबूझकर नहीं दिया गया है। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी विशेष राज्य की बजाय आर्थिक मदद की बात कर रही है और इस बजट में भी बिहार को काफी मदद दी गई है. इस बीच अब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ी बात कही है। चिराग ने कहा है कि कांग्रेस की वजह से विशेष दर्जा नहीं मिला है। इसकी मांग अभी भी जारी रहेगी।

चिराग पासवान ने विशेष दर्जे की मांग को लेकर कहा कि CM नीतीश कुमार की पार्टी हो या उनकी पार्टी हो हमलोग बिहार का विकास चाहते हैं। इस बार केंद्र सरकार ने बिहार और बिहारियों की बात सुनी है। लेकिन,अभी भी विशेष दर्जे की मांग जारी रहेगी और उन्हें उम्मीद है की आने वाले दिनों में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जरूर मिलेगा।

जानकरी के लिए बता दें, चिराग पासवान बजट पर चर्चा को लेकर अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर पहुंचे थे। जहां मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह जो चर्चा चल रही है कि केंद्र सरकार और नीति आयोग द्वारा विशेष दर्जे की मांग को खारिज किये जाने से बिहार के CM नीतीश कुमार नाराज है तो महज एक अफवाह है। नीतीश कुमार नीति आयोग की बैठक में इस कारण से नहीं आए कि उनकी तबियत फिलहाल ठीक नहीं है।

विशेष दर्जे के बदले बजट में बिहार को विशेष तरजीह दिए जाने का हवाला देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बिहार को फिलहाल जो भी जरूरत है, वह केंद्र मुहैया करा रहा है। जहां तक ​​विशेष दर्जे की बात है तो यह समय की मांग है. समय आने पर यह आवश्यकता भी किसी न किसी प्रकार पूरी हो जायेगी। फिलहाल तो इसका कोई प्रावधान है नहीं। बिहार को विशेष दर्जा नहीं मिलने के कारण का जिक्र करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि विशेष दर्जे के प्रावधानों को पहले की सरकारों ने ही इस तरह का बना दिया था की किसी भी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता। ऐसे में भी बिहार पर केंद्र की नजर है और हरसंभव सहायता की जाएगी। हमारी सरकार मजबूती के साथ सभी कार्य करेगी।

ALSO READ

Bihar Niyojit Shikshak: किशनगंज में 700 नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट गायब, टॉयलेट के डस्टबिन में मिले 630 दस्तावेज; कई कागजात अब भी लापता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here