Dilip Jaiswal
Dilip Jaiswal

पटना: बिहार में बीजेपी नेता और नीतीश कैबिनेट में मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल बिहार में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालते ही एक्शन में आ गए हैं. भाजपा नेता ने कहा कि वो भाजपा के छोटे से बड़े सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिलायेंगे। वो जात-पात और वर्गभेद से परे होकर कार्य करने में विश्वास रखते हैं। इसके आगे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि NDA के सभी दलों से बेहतर संवाद स्थापित कर गठबंधन को मजबूत बनाएंगे। उन्होंने 2025 में CM नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात बताई।

दिलीप ने कहा कि समर्पित कार्यकर्ता जो पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और किसी कारण से खुद को उपेक्षित महसूस करते हैं, उन्हें मुख्यधारा की गतिविधियों में लाया जाएगा। पार्टी में उनकी सहभागिता तय करेंगे। इसके आगे बताया कि 3 अगस्त से वे जिलों का दौरा सह प्रवास आरंभ करेंगे। बिहार विस चुनाव 2025 के मद्देनजर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इसके साथ ही राज्य में NDA को 2010 से भी बड़ी जीत दिलाने के लिए उनसे फीडबैक लेकर चुनावी प्रबंधन की रणनीति बनायेंगे। पार्टी संगठन को 2025 चुनाव के लिए बूथस्तर तक धारदार बनाने की ज़रूरत है। नये अध्यक्ष के रूप में हम इसपर कार्य करेंगे। इसके साथ ही NDA गठबंधन में शामिल दलों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके लिए जरूरी हुआ तो तंत्र भी विकसित करेंगे

वहीं, बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि वह केंद्र और राज्य सरकार की समग्र योजनाओं को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करायेंगे। इन योजनाओं का फ़ायदा शत प्रतिशत लोगों तक कैसे पहुंचे, योजनाओं की सुविधा गांव-गांव तक पहुंचाने में भाजपा कार्यकर्ता किस तरह अपनी भूमिका निभा सकते हैं, इसकी ट्रेनिंग हम जल्द ही शुरू करायेंगे।

ALSO READ

Chirag Paswan: PM मोदी की तारीफ में चिराग ने पढ़े कसीदे, बोले- प्रधानमंत्री मोदी ने की बिहार और बिहारियों की मांग पूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here