कांग्रेस MLA शिल्पी नेहा तिर्की के ऊपर FIR दर्ज
कांग्रेस MLA शिल्पी नेहा तिर्की के ऊपर FIR दर्ज

रांची/झारखंड: फिलहाल झारखंड की राजनीति में बांग्लादेशी घुसपैठ और संथाल के कई इलाकों में डेमोग्राफी चेंज का मुद्दा काफी प्रासंगिक है. जहां बीजेपी इस मुद्दे पर काफी आक्रामक है, वहीं दूसरी ओर मांडर से कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने राज्य भर में जनसांख्यिकी बदलने की बात कहकर बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि आज रामगढ़ में बिहार से आया बिहारी मुखिया बन जाता है. शिल्पी नेहा तिर्की के इस बयान के बाद झारखंड की सियासत गर्मा गई है.

कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि संथाल में जो लोग डेमोग्राफिक चेंज की बात करते हैं उन्हें इसकी शुरुआत करनी चाहिए. राजधानी रांची में आदिवासियों और मूलवासियों को कालीन के नीचे ढक दिया गया है. यहां के आदिवासी-मूलवासियों को शहर और आलीशान भवनों से दूर किसी कोना-खोमचा में समेट कर रख दिया गया है. विधायक ने अपने बयान में आगे कहा कि रामगढ़ की स्थिति आज क्या है वहां मुखिया कौन बनता है. बिहार से आया बिहारी आज रामगढ़ का मुखिया बनता है. उन्होंने कहा कि डेमोग्राफिक पूरे राज्य में चेंज हुआ है और इसक शुरुआत रांची से होनी चाहिए, बाद में हम संथाल की बात करेंगे.

कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने आगे कहा कि राज्य की सत्ता में सबसे ज्यादा दिन कौन लोग थे ये बात किसी से छुपी नहीं है. 1985 आधारित डोमिसाइल नीति लाकर अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को भी इन्होंने झारखंडी होने का डोमिसाइल बनाकर राज्य के आदिवासी-मूलवासी के हितों से खिलवाड़ किया है. वहीं शिल्पी नेहा तिर्की के इस बयान के बाद राज्य में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा विधायिका को समझना चाहिए कि बांग्लादेश से आए घुसपैठिए अवैध तरीके से संथाल व झारखंड के अन्य हिस्से में आकर बसे हैं. वहीं बिहार के लोग देश के कानून के तहत यहां आकर बसे हैं.

ALSO READ

BJP नेता प्रभात झा को आर के सिन्हा और ऋतुराज सिन्हा ने दी श्रद्धांजलि, आज होगा पैतृक गांव में अंतिम संस्कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here