रांची/झारखंड: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई का ऑपरेशन जारी है. पटना से आई सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को धनबाद से दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की निशानदेही पर सीबीआई सुदामडीह थाना के नुनुडीह स्थित शहीद गुरुदास चटर्जी फुटबॉल मैदान के पास भाटबांध तालाब भी पहुंची. जांच टीम को सीमेंट की बोरियों में बंद बारह से अधिक टूटे हुए मोबाइल फोन मिले। काफी मशक्कत के बाद सीबीआई एक दर्जन फोन बरामद करने में सफल रही. सीबीआई टीम में पटना और धनबाद के अधिकारी शामिल थे. वहीं सुदामडीह पुलिस सहयोग करने में लगी थी.
पटना से धनबाद पहुंची सीबीआई की टीम
जानकारी के अनुसार, नीट पेपर लीक मामले में पटना से सीबीआई की टीम धनबाद पहुंची थी. सीबीआई की टीम ने धनबाद कंबाइंड बिल्डिंग के पास छापेमारी कर युवक को हिरासत में लिया. उनकी निशानदेही पर भांट बांध तालाब पहुंचकर मोबाइल जब्त किया. सीबीआई की टीम ने एनडीआरएफ की टीम से मदद मांगी, लेकिन एनडीआरएफ को काफी समय लग गया. इसके बाद उन्होंने स्थानीय गोताखोरों की मदद से भांट बांध तालाब में खोजबीन शुरू की। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद सीमेंट का बैग निकाला गया। इस बैग में सीबीआई टीम को एक दर्जन टूटे हुए मोबाइल फोन और दो इंसुलेटर मिले, जिन्हें बैग में रखकर तालाब में फेंक दिया गया था.
CBI ने फिलहाल कुछ कहने से किया मना
CBI की टीम ने सभी के मोबाइल फोन खंगाले. जिसमें दो iPhones के अलावा, अन्य कंपनियों के भी कई सेलफोन थे। सीबीआई की टीम ने सभी फोन जब्त कर लिए. सीबीआई फिलहाल इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर रही है. स्थानीय गोताखोरों को मोबाइल फोन खोजने में मदद करने के बाद, सीबीआई टीम ने उन्हें 5,000 रुपये का पुरस्कार दिया। मौके पर पहुंची सीबीआई टीम और सुदामडीह थाना प्रभारी सूरज कुमार रजक ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
ALSO READ