पटना: पुलिसिंग में सुधार के लिए पटना पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है. राजधानी से लेकर जिलों के हर थाने में क्यूआर कोड लगेंगे. इससे शिकायतकर्ता पुलिस स्टेशन की समस्याओं और वहां उठाए गए कदमों के बारे में अपनी राय व्यक्त कर सकता है। फिलहाल इसकी शुरुआत कोतवाली थाने से की गई। इससे लोगों को अपनी बात रखने में काफी आसानी होने वाली है।
सिटी एसपी चंद्र प्रकाश ने बताया कि एसएसपी और मुख्यालय के आदेश पर क्यूआर कोड विकसित किया गया है. यह पुलिस स्टेशन आने वाले पीड़ितों को स्टेशन पर उनके सामने आने वाली समस्याओं, प्रतिक्रिया समय और यहां सिस्टम कैसे काम करता है, इसका फीडबैक दे सकेंगे। इसके अलावा एएसपी सदर स्वीटी सेहरावत ने कहा कि जिले के थानों को दो कैटेगरी शहरी व ग्रामीण में बांटा गया है। शहरी थानों को क्यूआर कोड से मिले फीडबैक के आधार पर अंक दिए जाएंगे।
उन्होंने जानकारी दी कि टॉप 5 में आने वाले थानों के वरीय अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। जिन थानों का फीडबैक खराब मिलेगा, उसे सुधारने का प्रयास किया जाएगा। बहुत ही साधारण तरीके से इस फार्म को तैयार किया गया है। ताकि किसी को दिक्कत नहीं हो। थाने पर QR कोड के अलावा ऑफलाइन मोड में भी फीडबैक देने की व्यवस्था होगी। ताकि जो लोग स्मार्ट फोन नहीं चलाते हैं वह ऑफलाइन अपना फीडबैक दे सकते हैं। ग्रामीण इलाके के थानों में भी क्यूआर कोड लगाया जाएगा। लोग अपने मोबाइल से ही उसको स्कैन कर अपना फीडबैक दे सकेंगे।
ALSO READ
लोबिन हेम्ब्रम और BJP के जेपी पटेल की विधायकी खत्म, झारखंड में दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई