पटना: बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल की कुर्सी जाने वाली है। ये बातें इसलिए कही जा रही हैं क्योंकि कल रात पार्टी ने उन्हें बिहार का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके बाद अब जो खबर सामने आई है उसके अनुसार दिलीप जायसवाल को मंत्री पद से हटाया जा सकता है। इसका जिक्र आज बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मिला.
दरअसल, बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सदन में BJP के विधायक संजय सरावगी के सवाल पर पूरक पूछने का आदेश स्पीकर नंद किशोर यादव ने दिया, उसके बाद संजय सरावगी अपने जगह पड़ खड़ा हुए और कहा की सवाल पूछने से पहले हम देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के लिए इस सदन में मौजूद दिलीप जायसवाल जी को बधाई देना चाहते हैं।
वहीं, उसके बाद जब संजय सरावगी अपना पूरक सवाल पूछने लगे तो विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि संजय जी आप किस बात की बधाई दे रहे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की या फिर मंत्री पद से हटाए जाने की। उसके बाद पूरा सदन थोड़े देर के लिए खुशनुमा हो गया। हालांकि सदन में मौजूद अन्य मेंबर भी इस पर कुछ बोलते हुए दिख रहे हैं।
ALSO RAED