Pappu Yadav
Pappu Yadav

पटना: सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को सदन में पूर्णिया एयरपोर्ट का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया. प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने पूर्णिया हवाईअड्डे को लेकर चर्चा की थी, लेकिन अब तक इसका निर्माण नहीं हो सका है. पप्पू यादव ने कहा, मेरा आग्रह है कि आगामी दो साल में पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण कर यात्री सेवा की शुरुआत की जाए। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने पप्पू यादव को बैठने के लिए बोला और कहा, “वैसे भी बिहार को ज्यादा मिला रहा है”। इसके बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू द्वारा सांसद पप्पू यादव के सवालों का जवाब दिया गया।

‘कोसी-सीमांचल क्षेत्र की आर्थिक प्रगति को नई दिशा मिलेगी’

पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया हवाई अड्डे का निर्माण न केवल बिहार के विकास के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि कोसी -सीमांचल क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी नई दिशा देगा. पप्पू यादव ने जोर देकर कहा कि एयरपोर्ट के निर्माण से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

‘पूर्णिया एयरपोर्ट मुद्दा नहीं, मिशन है’

पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया हवाई अड्डे मुद्दा नहीं, मिशन है। यथाशीघ्र परिचालन शुरू करना लक्ष्य है वादा नहीं, यह पूर्णिया का पक्का इरादा है। सीमांचल कोसी पूर्वी बिहार का आधार है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया में एयरपोर्ट का निर्माण मेरी प्राथमिकता और पूर्णियावासियों के साथ कोसी और सीमांचल की जन आकांक्षा है। इसके लिए तत्पर हूं।

ALSO READ

PRABHAT JHA DEATH: BJP के वरिष्ठ नेता प्रभात झा का 67 वर्ष की उम्र में निधन, कल सीतामढ़ी में होगा अंतिम संस्कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here