विधानसभा में RJD की महिला MLA पर भड़के CM नीतीश
विधानसभा में RJD की महिला MLA पर भड़के CM नीतीश

पटना: बुधवार को बिहार विधानसभा में विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी पर CM नीतीश कुमार ने गुस्सा जाहिर किया. मानसून सत्र के तीसरे दिन विधानसभा की पहली पाली में जब प्रश्नोत्तरी सत्र शुरू हुआ तो सभी विपक्षी सदस्य पोस्टर लहराने लगे और नारे लगाने लगे. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का मामला हो या 75 फीसदी आरक्षण का मुद्दा, विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आपलोग कुछ सुनना चाहते हैं, सिर्फ हंगामा करना चाहते हैं। CM ने आगे कहा, सभी पार्टियों के साथ मेरी पहल पर जाति आधारित गणना करवाया था। आप लोग बैठकर इस पर चर्चा करते, लेकिन आप लोग सुनना नहीं चाहते हैं। सभी पार्टियों ने जाति आधारित गणना का सपोर्ट किया था।

‘अरे महिला हो, कुछ जानती नहीं हो’

मुख्यमंत्री नीतीश जब बोल रहे थे, उसी वक्त RJD की विधायक रेखा देवी ने टोका। CM ने उन्हें टोका- अरे महिला हो, कुछ जानती नहीं हो। RJD के लोग पहले महिलाओं को आगे बढ़ाते थे? 2005 के बाद हमने महिलाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया। सदन की कार्यवाही के दौरान नीतीश कुमार ने विपक्षी विधायकों के हंगामे के बीच कहा कि जाति आधारित गणना में हमने सबकुछ की जानकारी ली। उसके बाद आरक्षण का दायरा भी बढ़ाया। जाति आधारित गणना के बाद 94 लाख गरीबों की पहचान की। उनके विकास के लिए सरकार ने तय किया, 2-2 लाख रुपया देना शुरू कर दिया।

उन्होंने विपक्ष द्वारा सदन में आरक्षण मुद्दा को उठाए जाने पर कहा कि आरक्षण को लेकर पटना हाईकोर्ट ने रोक लगाई है, लेकिन राज्य सरकार SC पहुंच गई है। साथ ही इस आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए भी केंद्र सरकार से आग्रह किया है।

कांग्रेस पर CM नीतीश का हमला

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हंगामे में शामिल होने के लिए कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि बिहार 2010 से विशेष राज्य का दर्जा मांग रहा था लेकिन कांग्रेस ने इसे नहीं दिया। आज केंद्र पूरी सहायता कर रही है, विशेष पैकेज दिया जा रहा है। तब कांग्रेस शोर मचा रही है। जब मुख्यमंत्री अपनी बात समाप्त कर बैठे तब विपक्ष के विधायकों ने मुख्यमंत्री हाय-हाय का नारा लगाया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोबारा अपनी जगह से उठे और विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आप लोग मेरा हाय हाय कर रहे हैं… आप लोगों का हाय-हाय, आप लोगों का हाय-हाय। यह कहकर हंसते हुए मुख्यमंत्री अपनी जगह पर बैठ गए।

ALSO READ

सदन में कांग्रेस-RJD पर भड़के CM नीतीश, बोले- इतने दिन से मांग रहे थे आपका पर्टिया दिया विशेष दर्जा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here