पटना: मंगलवार को राजधानी पटना समेत राज्य के आसपास के इलाकों में मौसम बदल गया और हल्की बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिली. मंगलवार को राजधानी में 1.2 मिमी बारिश दर्ज की गयी.
हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना सहित आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश और गरज के साथ हल्की वर्षा की संभावना जताई है. इसके साथ ही प्रदेश के 10 जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। 3 से 4 दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में वृद्धि की आशंका है।
मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान किशनगंज, पूर्णिया, मधुबनी, जमुई, बेगूसराय, कटिहार, गया, अररिया, मुंगेर, बांका, जहानाबाद जिले में हल्की बारिश दर्ज की गई। किशनगंज में सर्वाधिक बारिश 37.6 मिमी दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून की द्रोणी रेखा बीकानेर, ग्वालियर, खुजराहो, रांची, दीघा से गुजर रही है। जबकि निम्न दबाव का क्षेत्र पूर्वी मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के आसपास बना हुआ है।
ALSO READ
दिल्ली एम्स में एडमिट हुए थे RJD सुप्रीमो लालू यादव, सीने में परेशानी होने के बाद पहुंचे थे अस्पताल