दिल्ली एम्स में एडमिट हुए थे RJD सुप्रीमो लालू यादव
दिल्ली एम्स में एडमिट हुए थे RJD सुप्रीमो लालू यादव

पटना: राजद प्रमुख इन दिनों राजधानी दिल्ली में मौजूद हैं. कल रात यह खबर निकल कर सामने आई कि लालू यादव की तबीयत अचानक खराब होने के बाद उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था। हालांकि तबीयत ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। उसके बाद लालू समर्थकों ने राहत की सांस ली है।

दरअसल, राजद नेता प्रिंस यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लालू यादव के दिल्ली एम्स में भर्ती होने की जानकारी पोस्ट की. उन्होंने पोस्ट में कहा, गरीबों के मसीहा राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को खराब स्वास्थ्य के चलते दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। बिहार के लोग लालू जी के स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं।

वहीं, इस मुद्दे पर राजद के कुछ नेता यह भी कह रहे हैं कि लालू यादव को रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. एक सवाल के जवाब में एम्स के पीआरओ ने बताया कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को सीने में अचानक तकलीफ के कारण सोमवार शाम एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, उनकी स्वास्थ्य स्थिति में सुधार होने के बाद मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब उनकी तबीयत ठीक है.

ALSO READ

BHAGALPUR AIRPORT NEWS: भागलपुर में एयरपोर्ट निर्माण का रास्ता साफ, भूमि अधिग्रहण के बाद सरकार जारी करेगी राशि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here