पटना: मंगलवार को विधान परिषद में एक प्रस्ताव का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि विभाग दो दिनों के भीतर स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय पर फैसला करेगा। सुबह नौ बजे से स्कूल संचालन 2013 से 2021 तक होता रहा है। इसकी समीक्षा कर विभाग इस मामले का निष्पादन करेगा। JDU के डॉ. संजीव कुमार सिंह ने प्रस्ताव रखा कि बिहार विधानमंडल में मुख्यमंत्री द्वारा विद्यालय संचालन की अवधि सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक करने का एलान किया था। विभाग इसपर अमल करने की बजाय शिक्षकों के वेतन की कटौती करता रहा। इसका समर्थन नीरज कुमार सिंह सहित अन्य सदस्यों ने किया।
BJP के नवल किशोर यादव के प्रस्ताव विशिष्ट शिक्षकों को स्वैच्छिक व ऐच्छिक स्थानांतरण के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि महिलाओं और दिव्यांगों की उनकी सुविधा के मुताबिक नजदीक में पोस्टिंग की जाएगी। शिक्षकों को कम से कम दिक्कत हो, इसे ध्यान में रखकर स्थानांतरण किया जाएगा। स्थानांतरण नीति में मानवीय पहलुओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर विपक्ष का वॉकआउट
मंगलवार को विधान परिषद के दूसरी पाली की शुरुआत में सत्ता पक्ष ने केंद्रीय बजट में राज्य को दिए गए विशेष पैकेज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया. विपक्ष राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने के विरोध में सदन से वॉकआउट कर गया। सत्ता पक्ष के संसदीय मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि यह पहली बार है जब बिहार को एक साथ इतनी बड़ी राशि मिली है. केंद्र सरकार ने बिहार को रिकॉर्ड राशि आवंटित की है, जिसमें एक्सप्रेसवे के लिए 26,000 करोड़ रुपये और बाढ़ नियंत्रण के लिए 11,50,000 करोड़ रुपये शामिल हैं। इससे बिहार का विकास होगा.
क्या सत्तापक्ष ने स्पेशल स्टेटस की मांग को वापस ले लिया?
राजद के अब्दुल बारी सिद्धिकी ने पूछा कि क्या सत्तापक्ष ने विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग वापस ले लिया। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि 2012 में तो केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए की सरकार थी। तब राजद भी यूपीए सरकार में था। फिर राज्य को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलाया? हमलोगों का मकसद बिहार का विकास है। राजद के सुनील कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में बिहार को झुनझुना थमाया है। राजद, कांग्रेस, माकपा और भाकपा माले के सदस्यों ने सदन में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए नारेबाजी भी की। सुशील मोदी के नाम से शोध संस्थान के निर्माण पर होगा विचार JDU के नीरज कुमार ने चारों सदनों के सदस्य रहे पूर्व उप CM सुशील कुमार मोदी के नाम पर शोध संस्थान के निर्माण की मांग की।
ALSO READ