पटना: भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर गंगा जहाज घाट पर सोमवार को स्नान करने के दौरान डूबने से चार लड़कों की मौत हो गयी. गोताखोरों की मदद से तीनों लड़कों के शव नदी से बरामद किए गए और उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। इनमें से एक की तलाश अभी ख़त्म नहीं हुई है. सभी मृतक नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला के रहने वाले हैं.
स्नान के लिए मधुरापुर गंगा जहाज घाट आये थे
परिजनों ने बताया कि पहली सोमवारी को लेकर नवगछिया नया टोला गांव से 11 लड़के गंगा स्नान के लिए मधुरापुर गंगा जहाज घाट आये थे। गहरे पानी में जाने कारण से पहले एक लड़का डूबने लगा। उसको बचाने दूसरा लड़का पहुंचा। इसी तरह एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में एक एक कर 11 लड़के डूबने लगे। स्थानीय लोगों की सहायता से 7 लड़कों को बचा लिया गया। वहीं 4 लड़के डूब गए।
मृतकों की पहचान
इस हादसे में चार शिवम कुमार (18वर्ष) पिता दिगंबर शर्मा, सोनू कुमार उम्र (16 वर्ष) पिता दिलीप गुप्ता, आलोक कुमार उम्र (18 वर्ष) पिता संतोष भगत, संजीव कुमार (17वर्ष) पिता अरुण कुमार शाह की मौत हो गई। घटना स्थल पर भवानीपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार, अंचलाधिकारी विशाल अग्रवाल, आरओ भरत कुमार झा, सहित कई पदाधिकारी पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
ALSO READ