पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में सफल हुए अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर पटना, नालंदा, वैशाली, सारण, भोजपुर, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर और अरवल जिलों के शिक्षकों को नियुक्त किया गया।
गांधी मैदान में 10,000 शिक्षकों को प्रत्यक्ष रूप से नियुक्ति पत्र सौंपे गए, जबकि शेष अभ्यर्थियों को उनके संबंधित जिलों में यह पत्र प्रदान किया गया। तीनों चरणों को मिलाकर अब तक 2,68,548 नए शिक्षक बहाल किए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त, बीपीएससी से 42,000 हेडमास्टर भी चयनित हुए हैं, जिन्हें अगले महीने नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री का संबोधन: “सबको पढ़ाना है”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समारोह में कहा कि बिहार में अब तक 2,53,961 नियोजित शिक्षक सरकारी शिक्षक बन चुके हैं। उन्होंने बताया कि अभी 86,039 शिक्षक शेष हैं, जिन्हें आगे तीन और मौके मिलेंगे। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे पूरी ईमानदारी से विद्यार्थियों को पढ़ाएं। सीएम ने कहा, “सब पढ़ाएगा ना? हाथ उठाकर बताइए!”

नीतीश कुमार ने महिला सशक्तिकरण पर भी बात करते हुए कहा, “लड़का-लड़की बराबर हैं। पहले की सरकारें महिलाओं पर ध्यान नहीं देती थीं। महिलाएं ही समाज को आगे बढ़ाती हैं। पहले शाम के बाद कोई बाहर नहीं निकलता था, लेकिन अब माहौल बदल गया है।”
शिक्षा विभाग को निर्देश: “कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए”
मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ की ओर इशारा करते हुए कहा कि “एक-एक चीज ध्यान से देखिएगा। शिक्षकों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।”

अप्रैल तक विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया पूरी होगी
तीसरे चरण की भर्ती में कक्षा 1 से 5 के लिए 21,911 अभ्यर्थी, कक्षा 6 से 8 के लिए 16,989 अभ्यर्थी, कक्षा 9 से 10 के लिए 15,421 अभ्यर्थी और कक्षा 11-12 के लिए 12,479 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। शिक्षा विभाग की योजना है कि अप्रैल तक सभी शिक्षकों को विद्यालय आवंटित कर दिया जाए, ताकि नए शैक्षणिक सत्र में कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकें।
चौथे चरण की बहाली मार्च के अंत तक
तीसरे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद, शिक्षा विभाग मार्च के अंत तक चौथे चरण की शिक्षक बहाली लाने की तैयारी में है। इस चरण में करीब 80,000 पदों पर बहाली होगी, जिसमें तीसरे चरण की रिक्त सीटें और अन्य रिक्तियां शामिल होंगी।

चौथे चरण में कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली
इस बार चौथे चरण में 26,000 से अधिक कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। शिक्षा विभाग का उद्देश्य है कि विद्यालयों में छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा की सुविधा मिले और इसके लिए पर्याप्त शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। पहले चरण में कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली हुई थी, लेकिन दूसरे और तीसरे चरण में इसकी कोई वैकेंसी नहीं आई थी। चौथे चरण में इस कमी को दूर किया जाएगा।