अकबरगंज बन गया ‘मां अहोरवा भवानी धाम’
अकबरगंज बन गया ‘मां अहोरवा भवानी धाम’

पटना: कोरोना वायरस के कारण चार साल पहले बंद हुई सिवान-समस्तीपुर इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेन सोमवार से शुरू हो गयी. रेलवे बोर्ड से मंजूरी लेने के बाद पूर्व मध्य रेलवे ने परिचालन को मंजूरी दे दी. पैसेंजर ट्रेनें 55122 और 55121 सिवान और समस्तीपुर के बीच चलेगी। पहले यह ट्रेन पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्र में वाराणसी-भटनी रूट पर संचालित होती थी। उस ट्रेन को पूर्व मध्य रेल ने वापस ले लिया है। सीवान से ट्रेन सेवाएं सोमवार को फिर से शुरू हुईं, लेकिन रविवार शाम को नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम ने पुष्टि की कि ट्रेन उपरोक्त नंबर के साथ केवल वाराणसी और भटनी के बीच चल रही थी। इस ट्रेन सेवा की घोषणा से यात्री खुश हैं।

ऑफिस कर्मचारियों के बीच खुशी का माहौल

लॉन्च के साथ, सरकारी और निजी कंपनियों के हजारों कर्मचारियों को कार्यालयों के बीच यात्रा करने का बेहतर तरीका मिलेगा। सीवान-छपरा से बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारियों के अलावा निजी कंपनियों में काम करने वाले हजारों लोग काम के लिए समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर आते-जाते हैं. अब उनको काफी सुविधा होगी।

इस ट्रेन नंबर के आगे का शून्य भी हटा दिया गया है. 1 जुलाई से सभी ट्रेनों के नंबरों के आगे से शून्य हटा दिया जाएगा. 55122 सिवान से सुबह चार बजे चली। सभी बड़े-छोटे स्टेशनों, हाल्ट आदि पर रुकते हुए मुजफ्फरपुर में पौने ग्यारह बजे पहुंची। समस्तीपुर में दोपहर 12.30 बजे पहुंचने के बाद शाम चार बजे सिवान के लिए प्रस्थान करेगी। वापसी में यह ट्रेन मुजफ्फरपुर में साढ़े पांच बजे शाम में पहुंचेगी।

ALSO READ

EXCISE POLICY CASE: CM अरविंद केजरीवाल की रिहाई पर अभी निर्णय नहीं, SUPREME COURT में अब इस दिन होगी सुनवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here