BIHAR NEWS
BIHAR NEWS

पटना: बिहार के भोजपुर जिले के बहोरनपुर ओपी अंतर्गत शिवपुर घाट स्थित गंगा नदी में नहाने के दौरान सेल्फी लेने के की वजह से चार युवक डूब गये. हादसे के बाद पुलिस नदी में डूबे लापता लड़कों की तलाश कर रही है. लेकिन डूबने के दो घंटे बाद भी लापता युवकों का कोई पता नहीं चल सका. प्रत्येक की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच है। फिलहाल एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है. हालांकि, तिलहटी में गंगा की तेज धारा के कारण डूबे लड़कों का कोई पता नहीं चल सका. थाना प्रभारी अभय शंकर समेत अन्य अधिकारी कैंप कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, डूबे सभी लड़के बिहिया थाना क्षेत्र के हरुनी गांव के रहने वाले हैं.

गांव से एक साथ गंगा घाट थे 5 लड़के

बिहिया थाने के खरौनी गांव के पांच लड़के गंगा नदी में नहाने गये थे. प्रत्याशियों के अनुसार निर्माणाधीन शिवपुर घाट पुल से 200 मीटर पश्चिम की ओर सेल्फी लेने के दौरान लड़के गंगा के गहरे पानी में चले गये. इसके बाद लोगों ने उन्हें संरक्षित करने के लिए कई प्रयास किए। हालांकि, इससे पहले कि लड़कों तक पहुंच पाते जब तक चारों लड़के नदी की गहराई में डूब गए और गायब हो गए। पुलिस के मुताबिक घाट तट पर एक युवक था। इसी बीच चारों लड़के तैरने और सेल्फी लेने के लिए चले थे.

एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया

गंगा नदी में डूबे युवकों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. डूबने वाले युवकों में बिहिया के बारा खरौनी गांव निवासी रामाशंकर यादव के 22 वर्षीय पुत्र दीपू यादव, विंदेशी यादव के 18 वर्षीय पुत्र सोनू यादव, लाल बाबू शर्मा का 19 वर्षीय पुत्र निशु शर्मा तथा जवाहर गोड़ का 18 वर्षीय पुत्र रामजी गोड़ शामिल हैं। ओपी प्रभारी अभय शंकर ने बताया कि डूबे लड़कों को खोजने के लिए एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया है। स्थानीय गोताखोर की मदद ली जा रही है।

ASLO READ

DEATHS DUE TO EXTREME HEAT: बिहार में भीषण गर्मी का कहर, महज एक दिन में दो शिक्षकों समेत 16 लोगों की गई जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here